बायोलॉजिकलपार्कमें व्हाइट टाइगर का जोड़ा लाने के लिए वन विभाग ने इसके लिए तिरुपति और चेन्नई के जंतु आलयों को प्रस्ताव भेजे हैं। सीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) राहुल भटनागर ने बताया कि व्हाइट टाइगर उदयपुर के लिए बिलकुल नया मेहमान होगा। क्यों कि यह अब तक उदयपुर में नहीं रहा है। व्हाइट टाइगर का जोड़ा देने के लिए वैंकटेश्वर जूलॉजिकल पार्क, तिरुपति (तिरुपति जू) और चेन्नई जू को उदयपुर वन विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजे हैं। इन जू प्रबंधक की ओर से स्वीकृति का इंतजार है।
गृहमंत्री कटािरया ने दिया था सुझाव
}गतदिनों बायोलॉजिकल पार्क में हुए वनमहोत्सव के दौरान गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने वन विभाग को व्हाइट टाइगर लाने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि उदयपुरवासियों ने शहर में व्हाइट टाइगर कभी नहीं देखा। ऐसे में व्हाइट टाइगर का जोड़ा यहां लाया जाता है तो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा।