उदयपुर। उदयपुर के बायलॉजीकल पार्क आने वाले पर्यटकों को शुक्रवार को नई सौगात मिली। पर्यटकों के आकर्षण के लिये बॉयलोजीकल पार्क लाये गये सफेद बाघ रामा को आज डीस्प्ले एरिया में छोडा गया। सफेद बाघ को देखने के लिये बडी तादाद में पर्यटक भी बॉयलोजीकल पार्क पहुंचे। रामा पर्यटकों व शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र हो गया है। बाघ ने अपना क्वेरेंन्टाइन पीरियड समाप्त कर लिया है और बाघ स्वस्थ है।
उदयपुर का सज्जनगढ बॉयलोजीकल पार्क चिंकारे और टाईगर की मौत के बाद कई बार विवादों में रह चुका हैं। लेकिन आज इस पार्क में खुशियों की सौगात आई। बॉयलोजीकल पार्क में चेन्नई के जू से लाया गया व्हाईट टाईगर रामा को आज पर्यटकों के देखने के लिये खोला गया। करीब इक्कीस दिन पहले रामा को चेन्नई से उदयपुर लाया गया लेकिन वन विभाग के नियमों के तहत क्वेरेंटाईन पिरियड के बाद आज उसे एन्क्लोजर में छोडा गया। सुबह मुहर्त के चलते ठीक 10.15 पर टाईगर के पिंजरे को खोल उसे एन्क्लोजर की ओर भेजा। इस दौरान उदयपुर वन विभाग के मुख्य वन अधिकारी राहुल भटनागर, डीएफओ टी मोहन राज मौजुद रहे। व्हाईट टाईगर रामा जैसे ही बाहर निकला उसे अपने समीप के एन्क्लोजर में मौजुद टी24 टाईगर उस्ताद की गंध ने अपनी ओर खिंच लिया। रामा करीब एक से डेढ घंटे तक टी 24 के एन्क्लोजर के आस पास ही घुमता रहा उस दौरान टी 24 भी रामा के एन्क्लोजर के पास मौजुद रहा। दोनो मेल टाईगर के एन्क्लोजर आस पास होने के चलते वन विभाग के अधिकारी चिंतित भी थे और उन्होंने इसके बचाव के लिये दोनो एन्क्लोजर के बिच टीन शेड लगवा दिये ताकि एक दुसरे को ना देख सके। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो दोनो मेल टाईगर आक्रामक हैं और वे लडने को तेयार हैं इसके लिये पुख्ता इंतेजामात किये गये हैं कि वे एक दुसरे का सामना ना करे।
लेकिन रामा बाघ के डिस्प्ले एरिया में आने के बाद करीब डेढ घंटे वो टी 24 के एन्क्लोजर के पास घुमा रहा। एन्क्लोजर के एक ओर टी24 चक्कर लगा रहा था तो दुसरी ओर उसकी गंध पाकर रामा भी उससे दुर नहीं जा रहा था। रामा का केयर टेकर रामसिंह लगातार रामा की गतिविधियों पर नजर बनाये रखे था और वो उसे टी 24 के एन्क्लोजर से दुर करने की कोशिश करने में लगा रहा। इस दौरान करीब डेढ घंटे बाद रामा पर्यटको के समीप जा पहुंचा। रामा का बचपन चेन्नई जू में बिता हैं ऐसे में वो सिर्फ तमिल भाषा भी समझता हैं। रामा के साथ फेमिलियर होने के लिये स्थानीय केयरटेकर रामसिंह ने भी तमिल भाषा के कुछ शब्द सिखे और रामा से नजदीकियॉं बढाई है। रामा को उदयपुर छोडने के लिये चेन्नई जू से उसका केयर टेकर चौल्लाईया उदयपुर आया था रामसिंह को तमिल भाषा के वे शब्द जो रामा समझता हे सिखा कर गया।
पर्यटकों में उत्साह रू
रामा के डीस्प्ले एरिया में छोडे जाने की जानकारी जैसे ही पर्यटकों को मिली तो बॉयलोजीकल पार्क में पर्यटकों की संख्या भी बढने लगी। रामा को सबसे पहले सिली गुड़ी से आये पर्यटकों ने देखा। इस दौरान पर्यटकों में सफेद बाघ को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली। पर्यटकों ने रामा के साथ सेल्फी भी क्लिक की। पहली बार सफेद बाघ देखने वाले पर्यटकों की खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही थी। रामा को पास से देखने की मंशा लेकर बॉयलोजीकल पार्क आने वाले पर्यटकों ने काफी नजदीक से उसे निहारा। रामा के पर्यटकों के बीच आने के बाद अब वन विभाग के अधिकारी भी खासे खुश थे। अधिकारियों का मानना कि यह बाघ उदयपुर के इस बॉयलोजीकल पार्क की शोभा तो बढायेगा ही साथ ही उदयपुर में पर्यटकों की संख्या में इजाफा करने में भी सहयोगी होगा।
खुले पिंजरे में आगया सफ़ेद टाइगर – पर्यटकों की भीड़ बायलोजिकल पार्क में
Date: