फ़िल्म ‘रागिनी एमएमएस-2’ के एक गीत ‘बेबी डॉल’ ने पिछले कुछ दिनों से भारत में धूम मचा रखी है.
पर्दे की ‘बेबी डॉल’ यानी सनी लियोनी को तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आप उसे जानते हे जिसने इस गीत को अपनी आवाज़ दी हे इस आवाज़ की मालिक कनिका कपूर हे
बातचीत के मुख्य अंश:
लंदन में रहती हैं, तो रागिनी एमएमएस में गाने का ऑफ़र आपको कैसे मिला.
‘बेबी डॉल’ बॉलीवुड में मेरा पहला गाना है. मैं ब्रिटेन में कुछ समय से गा रही हूं. मैं इंतज़ार कर रही थी कि मेरा अगला गाना धमाकेधार होना चाहिए. इसी बीच एकता कपूर ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि उन्हें मेरा अंदाज़ चाहिए. जब मैने ‘बेबी डॉल’ गाया था तो करीब करीब 12 घंटे लगातार स्टूडियो में बीते थे. एक दिन में सब हो गया. लेकिन तब मुझे नहीं पता था कि क्लिक करें सनी लियोनी कौन हैं. मुझसे कहा गया था कि इस गाने को कामुक अंदाज़ में गाना है. मैंने मेहनत की और नतीजा सबके सामने है.
बचपन, संगीत का सफ़र ..
मैं लखनऊ में पैदा हुई, वहीं स्कूल गई. पंडित गणेश प्रसाद मिश्रा जी से 12 साल तक शास्त्रीय संगीत सीखा है, मैंने संगीत में मास्टर्स किया है. 17 साल की उम्र में मैं लंदन आ गई. पूरी तरह से गाना नहीं छोड़ा कभी. लेकिन ये सोचा नहीं था कि संगीत इस तरह मेरी ज़िंदगी में वापस आ जाएगा. मेरे परिवार और मेरे बच्चों ने मेरा बहुत साथ दिया. मैं बस इतना जानती हूँ कि चाहे कुछ भी हो जाए ज़िंदगी में अगर आप ख़ुद से मेहनत नहीं करेंगे तो कुछ नहीं हो सकता.
शास्त्रीय संगीत की आपने बात की, शास्त्रीय संगीत की समझ होना कितना फ़ायदेमंद है एक प्ले बैक सिंगर के लिए.
मैं ख़ुशकिस्मत हूँ कि मुझे शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग मिली है. आप अगर डॉक्टर बनना चाहते हैं तो ट्रेनिंग तो लेनी पड़ेगी न. बिना प्रशिक्षण के आप पॉपस्टार, डिवा तो बन सकते हैं लेकिन सच्चे कलाकार नहीं. मैं आज भी रोज़ रियाज़ करती हूँ, चाहे कुछ भी हो जाए. अपने घर में चलते फिरते भी गाती ही रहती हूँ. घर में एक छोटा सा स्टूडियोनुमा कमरा है. जैसे जैसे आप ज़िंदगी को क़रीब से देखते हैं तो ज़िंदगी का दर्द आपकी आवाज़ में समाने लगता है. सच बताऊँ तो एक दर्द ही है जो दूसरे इंसान को छू जाता है. अगर आपने उस दर्द को आवाज़ में समा लिया तो ये संगीत दूसरे इंसान को छू जाता है.
आगे क्या इरादा है
मैं कटरीना, दीपिका कई हीरोइनों के लिए गा रही हूँ, बड़ी फ़िल्मों के लिए आने वाले दिनों में. ज़्यादा कुछ नहीं बोलना चाहूँगी अभी. ये सारे अलग मिजाज़ के गाने होंगे. हर महीने आप मेरा कोई न कोई गाना सुनेंगे. आईपीएल में शाहरुख़ के साथ परफॉर्म करूँगी. कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा!