मैरिज गार्डन में 100 से ज्यादा मेहमान मिले तो 25 हजार रुपए का जुर्माना, बादलों ने लगाया पारे की गिरावट पर ब्रेक || Udaipur Post Bulletin || 25-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – कलक्टर ने इंसीडेंट कमांडर्स को विवाह स्थलों के भ्रमण के दिये निर्देश

खबर 2 – देवउठनी एकादशी आज रहेगी सावो की धूम ,मैरिज गार्डन में एक साथ 100 से ज्यादा मेहमान मिले तो 25 हजार रुपए का जुर्मानासीज हो सकता है गार्डन

खबर 3 – एकेडमिक काउंसिल की बैठक में सुखाड़िया यूनिवर्सिटी का अजीब निर्णय,सभी विषयों का रिवैल्यूएशन करेंगेलेकिन आरटीआई से प्राप्त कॉपी नहीं जांचेंगे

खबर 4 – स्नेक केचर लक्ष्मीलाल का सम्मान

खबर 5 – बादलों ने लगाया पारे की गिरावट पर ब्रेक, 1.7 डिग्री बढ़कर 9 पर पहुंचालेकिन ठिठुरन वही

…………………………………………………………………………………………………………………………

खबर 1 – कलक्टर ने इंसीडेंट कमांडर्स को विवाह स्थलों के भ्रमण के दिये निर्देश

Udaipur.  राज्य सरकार के गृह विभाग के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल की पालना को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने विवाह आयोजनों पर विशेष नजर रखने एवं कोरोना प्रोटोकॉल की संख्ती से पालना को लेकर नियुक्त इंसीडेंट कमांडर्स को विवाह स्थलों का नियमित भ्रमण कर जायजा लेने के निर्देश दिए है। उन्होंने इन कमांडर्स को निर्देशित किया है कि विवाह आयोजन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना सुनिश्चित हो और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। कलक्टर ने एडीएम सिटी और सभी एसडीएम से विवाह आयोजनों की सूची दिनांक व स्थानवार मांगी है एवं उन्हें इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए है। साथ ही कलक्टर ने इस कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों को प्रतिदिन की कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी निर्देशित किया है।

 

खबर 2 –  देवउठनी एकादशी आज रहेगी सावो की धूम ,मैरिज गार्डन में एक साथ 100 से ज्यादा मेहमान मिले तो 25 हजार रुपए का जुर्मानासीज हो सकता है गार्डन

Udaipur. देवउठनी एकादशी पर बुधवार से शुरू हाेने वाले सावों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की गाइडलाइन की पालना नहीं हुई तो कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। क्योंकि जिले में दीपावली के बाद लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। मंगलवार को जिले में 16 पॉजिटिव मिले। 1 से 13 नवंबर के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या कम थी, लेकिन दीपावली के बाद मरीज बढ़ने लगे हैं। ऐसे में सरकार ने शादियों में अतिथियों की संख्या 100 तक सीमित रखने, मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की सख्ती लागू कर दी है। मास्क नहीं पहनने पर पांच सौ रुपए का जुर्माना भी वसूला जा रहा है। सरकार को सख्ती को देखकर एसडीएम कार्यालयों से शादियों के अनुमति लेने के आवेदनों की संख्या बढ़ गई है। हालांकि जिले में पिछले दिनों में 150 आवेदन ही आए हैं, लेकिन शादियों की संख्या इनसे कई ज्यादा मानी जा रही है। अनुमान के मुताबिक जिले में 300 से ज्यादा शादियां होने का अनुमान लगाया जा रहा है। काेराेना महामारी काे देखते हुए विवाह समारोह में बुधवार से 11 दिसंबर तक जिला प्रशासन की सख्ती रहेगी। काेराेना की दूसरी लहर चलने के कारण सबसे अधिक परेशानी विवाह समाराेह करने वाले परिवार वालाें काे हाे रही है। उन्हाेंने पहले काेराेना का कहर कम हाेने से नियमानुसार 200 मेहमानाें के हिसाब से बंदाेबस्त किए थे, लेकिन महामारी बढ़ने पर राज्य सरकार ने शादी में 100 मेहमानों की अनिवार्यता लागू कर दी। ऐसे में शादियों वालों को भाेजन, बैठक क्षमता से लेकर, केटरिंग तक में बदलाव करना पड़ रहा है।

 

खबर 3 – एकेडमिक काउंसिल की बैठक में सुखाड़िया यूनिवर्सिटी का अजीब निर्णय,सभी विषयों का रिवैल्यूएशन करेंगेलेकिन आरटीआई से प्राप्त कॉपी नहीं जांचेंगे

Udaipur.  मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोरोना महामारी के चलते परीक्षा एवं पाठ्यक्रम में कटौती करने का भी निर्णय लिया गया है। विवि प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि अब 5 में से सिर्फ 4 यूनिट का ही पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। परीक्षा में भी यूनिट सिस्टम खत्म करके अपनी पसंद के प्रश्न हल करने का ऑप्शन दिया जाएगा। इसके लिए विस्तृत कार्य योजना वेबसाइट पर जल्द अपलोड की जाएगी। अब यूजी और पीजी के सभी पेपर्स में पुनर्मूल्यांकन करवाया जा सकेगा। पहले सिर्फ 2 पेपर में ही यह सुविधा थी। हालांकि हैरान करने वाली बात यह है कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आरटीआई के आधार पर प्राप्त की गई कॉपी से किसी भी तरह की पुनर्मूल्यांकन की मांग स्वीकार नहीं की जाएगी। फोरेंसिक साइंस जैसे महत्वपूर्ण विषय पर यूजी और पीजी लेवल पर पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया। ट्राइबल म्यूजिक एंड डांस एवं माइनिंग एंड मिनरल एक्सप्लोरेशन, ज्योतिष एवं वास्तु विषय पर पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के साथ बीए एडिशनल इन म्युजिक शुरू करने का भी निर्णय लिया गया।

 

खबर 4 –  स्नेक केचर लक्ष्मीलाल का सम्मान

Udaipur. सांपों को पंकडकर उनकों उचित संरक्षण प्रदान करने वाले वाईल्ड एनीमल रेक्स्यू सेंटर के वॉलीयन्टर स्नेक केचर लक्ष्मीलाल गमेती को मंगलवार को रामावि रेबारियों का गुड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष चमन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि कलाविद् विनय भाणावत ने लक्ष्मीलाल को भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ स्कील डवलपमेंट एन्टरप्रेनशीप द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि लक्ष्मीलाल अब तक विभिन्न प्रजातियों के करीब 7000 सांपों का रेसक्यू कर चुके है। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच नारायण लाल, उपसरपंच गोविन्द रेबारी, विद्यालय की श्रीमती सरोज शक्तावत, चन्द्रपकाश, जगदीश गमेती आदि मौजूद थे।

 

खबर 5 – बादलों ने लगाया पारे की गिरवट पर ब्रेक, 1.7 डिग्री बढ़कर 9 पर पहुंचालेकिन ठिठुरन वही

Udaipur.  रात के पारे में गिरावट को तीसरे दिन मंगलवार को ब्रेक लगा। बीते 24 घंटे के मुकाबले न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री बढ़त के साथ 9.0 डिग्री पर आ गया। अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री का इजाफा रहा। हालांकि इसके बावजूद शीतलहर के कारण ठिठुरन कम नहीं पड़ी। शहर में हल्के बादल छाए रहने के कारण तापमान में यह बढ़त देखी गई है। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात उदयपुर का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 27.6 डिग्री था, जबकि रात का पारा एकाएक 4 डिग्री गिरकर 8 डिग्री पर आ गया था। इसके चलते सर्दी के तेवर भी तीखे हो गए थे। गत 18 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम बना हुआ था। इस दौरान रात का तापमान 14.8 डिग्री से गिरते-गिरते 23 नवंबर को 7.3 डिग्री पर अा पहुंचा था। तीन दिन से सर्दी का असर तेज होने से ऊनी कपड़ों की मांग एकदम बढ़ी है। 29 तक 10 से 13 के बीच रह सकता है पारा : माैसम विशेषज्ञ प्राे. नरपतसिंह राठाैड़ बताते हैं कि हल्के बादल छाने से दिन अाैर रात के तापमान में बढ़ाेतरी हुई है। बादल छंटने पर तापमान में फिर कमी अाएगी। दूसरी ओर, विभाग के अनुसार 29 नवंबर तक उदयपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से 13 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री से 27 डिग्री के बीच रह सकता है। अगले पांच दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/7NUgo9SQ0pw

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...