वॉट्सएप इस्तेमाल करने वाले लोगों को एक बुरी खबर मिल सकती है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने कहा है कि अगर वह दोबारा चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनते हैं तो वॉट्सएप और आई-मैसेज जैसी चैटिंग पर रोक लगाएंगे।
उनका यह बयान पेरिस में हुए हमले के सिलसिले में आया है। कैमरून ने सोमवार को कहा कि वॉट्सएप और आई-मैसेज जैसे एप्लीकेशन पर सुरक्षाकर्मी ढंग से नजर नहीं रख पा रहे हैं। इसके चलते इन पर रोक लगानी चाहिए।
ुउन्होंने कहा सुरक्षा एजेंसियां फोन और पत्राचार से हुई बातचीत पर नजर रख लेती हैं लेकिन इंक्रिप्टिड चैट पर नजर रखना उनके लिए टेड़ी खीर साबित हो रहा है। उनमें वॉट्सएप जैसे एप्लीकेशन शामिल हैं।
कैमरून के इस बयान पर प्राइवेसी ग्रुप्स ने खासा विरोध जताया है। प्राइवेसी ग्रुप्स का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर लोगों के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। कई देशों में ऎसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल सुरक्षा के लिहाज से भी किया जाता है।