राजस्थान के युवाओं के लिए मोदी के बजट में विशेष फोकस रहा। राजस्थान के युवाओं के लिए क्या खुशियां लेकर आया मोदी बजट इस पर खास नजर-
1. राजस्थान को मिली आईआईएम की सौगात।
2. राजस्थान में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव।
3. प्राथमिक शिक्षा पर रहेगा खास जोर- इसके लिए 28635 करोंड़ रूपए का बजट रखा गया है।
4. स्कीम डवलपमेंट के लिए दक्ष भारत स्कीम का प्रावधान
5. 100 करोड़ का प्रस्ताव मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए।