ऑस्ट्रेलिया का शहर सिडनी दुनिया के उन चंद शहरों में से एक है जहां नव वर्ष ने सबसे पहले दस्तक दी.ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में नव वर्ष के स्वागत में जबर्दस्त आतिशबाज़ी की गईलोगों ने आतिशबाज़ी का खूब लुत्फ उठाया.आतिशबाज़ी से जगमगाता यह स्कॉटलैंड का आसमान है.रौशनी में नहाया हांगकांग.जापान की राजधानी टोक्यो के प्रिंस पार्क में नए साल का जश्न इस तरह मनाया गया.इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में नए साल का स्वागत इस तरह किया गया.रेत से तस्वीरें उकेरने वाले वाले भारतीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के तट पर नव वर्ष का स्वागत इस तरह किया.भारत में नए साल का जश्न हर साल के मुकाबले फीका रहा. बलात्कार की शिकार लड़की को स्कूली बच्चों ने इस तरह श्रद्धांजलि दी.बर्मा में नये साल का जश्न सही मायने में पहली बार मना. सैन्य शासकों ने लोगों के एकजुट होने पर रोक लगा रखी थी.