मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को दूदू समेत अजमेर जिले के सभी विधायकों से विधानसभा चुनावों के हालात जाने। इस दौरान उनके स्वागत में गुलाब के फूल बिछाए गए। साथ ही उनका स्वागत फूल बरसाकर किया गया। यहां उन्होंने विधायकों से कहा कि वे विधानसभा चुनाव में अपने क्षेत्र से मिली जीत के आंकड़े को बनाए रखें। विधायकों ने अजमेर में पिछले दिनों 5 दिन तक पानी की सप्लाई ठप रहने ओर बिजली के घरेलू बिल डेढ़-डेढ़ लाख के आने के मुद्दे भी उठाए। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया। पुष्कर के मेला ग्राउंड में आमसभा के बाद सभी विधायकों को पुष्कर रिसाला रिसोर्ट पहुंचने के निर्देश मिले।
रिसोर्ट के मानक निवास में आधे घंटे तक विधायकों से चर्चा की गई। उन्होंने विधानसभा वार चुनाव में अभी तक की रिपोर्ट ली और अब चुनाव प्रचार में तेजी लाने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया गया। विधायकों ने इस दौरान अजमेर में पानी की सप्लाई 5 दिन तक प्रभावित रहने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान ऐसे हालात नहीं रहने चाहिए। इसके अलावा डिस्कॉम अधिकारियों की लापरवाही के चलते घरेलू उपभोक्ताओं के बिल डेढ़ लाख तक के आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।
कांग्रेस के दो पार्षद भाजपा में शामिल
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुष्कर आगमन के दौरान विधायक सुरेश रावत के प्रयासों से पुष्कर नगर पालिका के वार्ड नंबर आठ की कांग्रेस पार्षद मंजू बाकोलिया और कांग्रेस के सहवरण पार्षद राजेंद्र महावर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। इनके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता मानवेंद्र और कांग्रेस सेवादल दूदू के ब्लॉक अध्यक्ष बृजमोहन वैष्णव भी भाजपा में शामिल हुए। सेवानिवृत ब्रिगेडियर रामेश्वर सिंह राठौड़ और मेहुल गर्ग व रिषभ जैन के नेतृत्व में 111 कार्यकर्ताओं ने भी इस दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
बिजली बंद हुई तो उड़े होश
आमसभा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर रिसाला रिसोर्ट पहुंची। यहां जिस कक्ष में उनकी विधायकों के साथ बैठक होनी थी, उसकी बिजली गुल हो गई। इससे रिसोर्ट प्रबंधक समेत प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। मुख्यमंत्री के आने से पहले ही बैठक की व्यवस्था बदली गई और बैठक का कक्ष बदल दिया गया। बाद में पता चला कि तीन फेज में से एक फेज की सप्लाई बंद हो जाने से यह परेशानी हुई।