117 सीटों के लिए हुई वोटिंग

Date:

0135_aamir-wid-kiran01
मनमोहन सिंह ने वोट डालने के बाद कहा, मोदी की लहर नहीं
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 11 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 117 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इनमें तमिलनाडु की 39, उत्तर प्रदेश की 12, एमपी की 10, महाराष्ट्र की 19, बिहार की 7, छत्तीसगढ़ की 7, असम की 6, राजस्थान की 5, जम्मू-कश्मीर की 1, झारखंड की 4, पश्चिम बंगाल की 6 और पुड्डुचेरी की 1 सी शामिल है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरूशरण कौर ने असम के गुवाहाटी में मतदान किया। वोट डालने के बाद मनमोहन सिंह ने कहा,मोदी की कोई लहर नहीं है। पश्चिम बंगाल में भारी मतदान की खबर है। सुबह 11 बजे तक बंगाल के रायगंज में 39.55,बालुरघाट में 40.55,मालदा उत्तर में 42.99,मालदा दक्षिण में 42,89,जांगीपुर 44.25 और मुर्शीदाबाद में 45.55 फीसदी खबर है। तमिलनाडु में सुबह 11 बजे तक 35.28 फीसदी मतदान हुआ है। चेन्नई उत्तर में 27.4,चेन्नई दक्षिण में 26.3 और चेन्नई सेंट्रल में 25.4 फीसदी वोटिंग हुई है। मुंबई में मतदान की रफ्तार काफी धीमी है। छठे चरण की वोटिंग के साथ ही कुल 349 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा। सातवें चरण के लिए 30 अप्रेल को वोट पड़ेंगे।
उत्तरप्रदेश में भी दिखा मतदान के लिए भारी उत्साह : प्रदेश में लोगों ने उत्साह दिखाते हुए बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। यहां हाथरस में 26 फीसदी, मथुरा में 28 फीसदी, आगरा में 29 फीसदी, फतेहपुर सीकरी में 26 फीसदी, फिरोजाबाद में 29 फीसदी, मैनपुरी में 21 फीसदी, एटा में 20 फीसदी, हरदोई में 22 फीसदी, फर्रूखाबाद में 25 फीसदी, इटावा में 23 फीसदी, कन्नौज में 26 फीसदी और अकबरपुर में 20 फीसदी मतदान हुआ।
रतलाम में मधुमक्खियों के हमले में 6 घायल :
मध्य प्रदेश के रतलाम में वोटिंग के दौरान मतदान केन्द्र 84 पर अचानक हुए मधुमक्खियों का हमला हुआ। इसमें करीब 6 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। हमले के बाद मतदान केन्द्र पर वोटिंग रोक दी गई। घटना के बाद से ग्रमीण मतदान केन्द्र पर जाने से डर रहे हैं। इसी प्रकार बैतूल के अमेर डुग्गु के मतदान केन्द्र 126 पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसमें कई ग्रामीणों के घायल होने की सूचना है।
इन दिग्गजों की किस्मत है दांव पर : छठे चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला उनमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज,पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन, पूर्व दूर संचार मंत्री ए. राजा, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्तिक, प्रिया दत्त, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन,बाबू लाल मरांडी,हेमा मालिनी, और रालोद नेता जयंत चौधरी शामिल हैं।
॥ उत्‍तर प्रदेश के हाथरस में एक बजे तक 36.2 फीसद वोटिंग
तमिलनाडु में 12 बजे तक 40 फीसद वोटिंग
॥ आंधप्रदेश: विधानसभा चुनाव प्रत्याशी बी. शोभा नागी रेड्डी के साथ दो गनमैन भी घायल
॥ देवघर के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्याक 225 में गुटीय संघर्ष, चार घायल
॥ आंधप्रदेश: वाईएसआर कांग्रेस की विधानसभा प्रत्याशी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल
॥ मनमोहन सिंह ने गुवाहाटी में वोट डाला
॥ महाराष्‍ट्र में सुबह 9 बजे तक 7.83 फीसद मतदान
॥ दोपहर 12 बजे – जम्‍मू कश्‍मीर 16 फीसद, असम 37 फीसद
॥ देवघर के सोनारायठाढ़ी के चंदनपुरा गांव में दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, आधा दर्जन घायल
॥ गोड्डा जिले के सदर प्रखंड के मारखंड गांव के बूथ नंबर 318 पर नाराज वोटरों ने किया वोट बहिष्कार
॥ लातेहार में बालूमाथ के डीएन कांम्पलेक्स में माओवादियों ने लगाई आग, चार बाइक व बोलेरो जलकर खाक
॥ धनबाद लोकसभा क्षेत्र – वासेपुर में कांग्रेस नेत्री और टीएमसी समर्थक में झड़प
॥ भागलपुर में सुबह 10 बजे तक बदले गए 31 ईवीएम
॥ अनंतनाग के पुलवामा में पथराव, पुलिस ने की फायरिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...