Pacific के Chairman Ashish Agarwal को जान से मारने की धमकी, पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण की Voting आज, || Udaipur Post Bulletin || 23-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – पेसिफिक उमरड़ा के चेयरमैन आशीष अग्रवाल को जान से मारने की धमकी,मांगे 50 लाख रुपये.

खबर 2 – पारस जेके हॉस्पिटल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोपमुकदमा दर्ज,मई में भर्ती कराए मरीज की मौत पर परिजन पहुंचे थे कोर्ट

खबर 3 – 8 माह में पहली बार 184 नए रोगी मिलेपारा 8 डिग्रीनवंबर में 10 साल बाद ऐसी ठंड

खबर 4 – पहले चरण की वाेटिंग आजजिले के 681 बूथाें पर 11 जिप और 93 पंचायत समिति सदस्याें के लिए हाेगा मतदान

खबर 5 – आडावळ महाेत्सव का हुआ समापन ,राजस्थान की संस्कृतिसाहित्य और विरासत के ऑनलाइन कार्यक्रम में 12 देशाें के 40 हजार लाेग जुड़े

खबर 6 – उर्दू भाषा को लेकर 22 दिनों से चल दांडी यात्रा स्थगितप्रदेश सरकार ने मानी मांगें

…………………………………………………………………………………………………………………………

खबर 1 – पेसिफिक उमरड़ा के चेयरमैन आशीष अग्रवाल को जान से मारने की धमकी,मांगे 50 लाख रुपये.

Udaipur.  पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, उमरड़ा के चेयरमैन आशीष अग्रवाल को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरोती मांगी गई है। उन्होंने अपने ही पूर्व कर्मचारी प्रेमसिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी पनवाड़ी, देबारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि प्रेमसिंह वर्षों से अग्रवाल के यहां काम करता आ रहा था। उसे हाल ही नौकरी से निकाला गया था।गत दिनों प्रेमसिंह कॉलेज आया और कार्यालय से अग्रवाल का मोबाइल फोन चुरा ले गया। कुछ समय बाद आरोपी ने उसी मोबाइल से अग्रवाल को फोन कर 50 लाख रुपए मांगे। यह रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी-सिटी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

 

खबर 2 –  पारस जेके हॉस्पिटल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोपमुकदमा दर्ज,मई में भर्ती कराए मरीज की मौत पर परिजन पहुंचे थे कोर्ट

Udaipur. सुखेर थाना क्षेत्र में शोभागपुरा चौराहा स्थित पारस जेके हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ 6 माह पहले उपचार में लापरवाही बरतने से मृत्यु होने का काेर्ट से मामला दर्ज करवाया है।पुलिस के अनुसार खान रेवदर सिराेही निवासी ब्रजराज सिंह पुत्र जीडी चारण ने इस हॉस्पिटल के चिकित्सकों और प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया। रिपाेर्ट में बताया कि लाॅकडाउन में 22 मई काे उसके पिता जीडी चारण की तबीयत खराब होने पर पारस जेके में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने तीन-चार दिन बाद पिता के स्वस्थ होने की बात कही थी। इसके बाद 23-24 मई को डायलिसिस किया।आरोप है कि तब ओवर डोज की वजह से तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मिलने नहीं दिया। दूसरे अस्पताल ले जाने की अनुमति भी नहीं दी। फिर 25 मई रात काे ज्यादा तबीयत खराब होने पर आईसीयू में नर्सिंगकर्मी के भरोसे ही पिता को छोड़ दिया था और 26 को उनकी माैत हो गई। ब्रजराजसिंह ने न्यायालय की शरण लेकर चिकित्सकों के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कराया है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

 

खबर 3 – 8 माह में पहली बार 184 नए रोगी मिलेपारा 8 डिग्रीनवंबर में 10 साल बाद ऐसी ठंड

Udaipur.  मतदान दलों में शामिल कर्मचारी रविवार को पोलिंग बूथों के लिए रवानगी से पहले मास्क या रूमाल से नाक-मुंह तो कवर किए हुए थे, लेकिन दो गज दूरी कहीं नहीं दिखी।सर्दी की तरह कोरोना ने भी अपना आठ माह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शहर में रविवार को पहली बार सर्वाधिक 184 संक्रमित मिले। इससे पहले 4 अक्टूबर को 158 संक्रमित सामने आए थे। नए संक्रमितों में 134 शहरी और 50 ग्रामीण हैं। वहीं एक महिला की मौत हो गई। डराने वाली बात यह है कि दीवाली बाद से मरीज मिलने की गति भी दुगुनी हो गई है। 14 नवंबर तक जहां औसत 51 संक्रमित मिल थे, वहीं पिछले आठ दिन से 98 मरीज सामने आ रहे हैं। एक्टिव केस भी दुगुना से ज्यादा हो गए हैं। 14 नवंबर को 269 एक्टिव केस थे, अब 606 हो गए हैं।यानी पिछले आठ दिनों में 377 एक्टिव केस बढ़ गए। इनमें से 477 होम आइसोलेट हैं और 129 कोविड हॉस्पिटलों में भर्ती हैं। ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती माली कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय संक्रमित महिला की रविवार को मौत हो गई। कोरोना से अब तक उदयपुर के 151 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। शहर में नवंबर महीने में अब तक जहां 1503 मरीज मिले हैं, वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8685 पर पहुंच गया है। इनमें से 8 हजार रोगी ठीक हो चुके हैं।  एडीएम ओपी बुनकर ने बताया कि शहर के सूरजपोल, भूपालपुरा, प्रतापनगर, हिरणमगरी, सवीना, हाथीपोल, अम्बामाता, धानमण्डी, घंटाघर, सुखेर, गोवर्धन विलास में रात 8 से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। कर्फ्यू के दौरान सभी बाजार, कार्यस्थल और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बन्द रहेंगे। सभी बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि शाम 7 बजे बन्द करने होंगे ताकि सम्बन्धित कर्मचारी व अन्य व्यक्ति रात 8 बजे तक घर पहुंच सकें। प्रशासन ने अब आयोजकों के लिए शादी समारोहों में मेहमानों की वीडियोग्राफी अनिवार्य कर दी है। जरूरत पर प्रशासन भी वीडियोग्राफी कराएगा। शादी सहित सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए कलेक्टर की मंजूरी लेनी होगी। अनुमति भी सिर्फ 100 लोगों की ही मिलेगी। मेहमानों के नाम, पते, मोबाइल नंबर भी दर्ज करने होंगे। थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सेनेटाइजेशन के इंतजाम करने होंगे।

 

खबर 4 –  पहले चरण की वाेटिंग आजजिले के 681 बूथाें पर 11 जिप और 93 पंचायत समिति सदस्याें के लिए हाेगा मतदान

Udaipur. पहले चरण में पांच पंचायत समिति क्षेत्राें में 11 जिला परिषद और 93 पंचायत समिति सदस्य चुनने के लिए साेमवार सुबह 7.30 से शाम 5 तक मतदान हाेगा। रविवार काे जिला मुख्यालय से मतदान दल रवाना हुए। सोमवार को झाड़ाेल, फलासिया, काेटड़ा, सायरा और गाेगुंदा पंचायत समिति क्षेत्राेें के 681 बूथाेें पर मतदान हाेगा। जिला निर्वाचन अनुभाग के प्रभारी माेहन साेनी ने बताया कि पहले चरण में जिला परिषद सदस्य पर 27 प्रत्याशी और पंचायत समिति सदस्य के लिए 258 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। मतगणना 8 दिसंबर काे हाेगी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने बताया कि चुनाव प्रशिक्षण के दौरान 41 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। सभी कार्मिकाें काे कारण बताओ नाेटिस जारी किए हैं। मतदान समाप्ति के बाद काेई भी दल शाॅर्ट कट रास्ता नहीं अपना सकेगा। सभी काे अपने वाहन चैक पाेस्ट से हाेते ही जिला मुख्यालय लाने होंगे। इससे मतदान केंद्र से लेकर मुख्यालय तक उनकी मॉनिटरिंग की जा सकेगी।जिला प्रमुख का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है अाैर जिला परिषद सदस्य की 43 सीटाें पर 125 प्रत्याशी मैदान में हैं। चार चरणाें में हाे रहे चुनाव में साेमवार काे जिला परिषद के साथ ही पंचायत समिति सदस्याें के लिए भी पहले चरण का मतदान हाेगा। जिला परिषद सदस्य बनने के लिए 10 अविवाहित, 31 बेराेजगार, 8 पेंशनर और एक कांट्रैक्टर ने भी ताल ठोंकी है। 22 से 77 वर्ष के प्रत्याशी भी प्रचार पर पसीना बहा रहे हैं। चुनाव में सबसे खास बात यह है कि इसमें सात प्रत्याशी 70 से 77 वर्ष के बीच के हंै। इनमें 70 वर्षीय कमलेश देवी भी हैं, जाे अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हैं।

 

खबर 5 – आडावळ महाेत्सव का हुआ समापन ,राजस्थान की संस्कृतिसाहित्य और विरासत के ऑनलाइन कार्यक्रम में 12 देशाें के 40 हजार लाेग जुड़े

Udaipur.  लोककला, संस्कृति के रंगों से सरोबार तीन दिवसीय राजस्थान साहित्य महोत्सअव आडावळ का रविवार काे समापन हुआ।ऑनलाइन हुए कार्यक्रम में विभिन्न सत्राें में विशेषज्ञाें ने राजस्थान की संस्कृति, साहित्य और विरासत पर विचार साझा किए और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई। इसमें देश के विभिन्न राज्याें के साथ 12 देशाें से 40 हजार लाेग ऑनलाइन जुड़े। महाेत्सव के निदेशक डॉ. शिवदान सिंह जोलावास ने बताया महोत्सव ऑनलाइन हाेने से पिछले साल की तुलना में देश-विदेश से ज्यादा संख्या में लाेग जुड़े। समापन के प्रथम सत्र ख्यात में एमपीयूएटी के कुलपति प्राे. एनएस राठौड़ ने प्रदेश की प्राकृतिक संपदा, बहुमूल्य खनिजाें के साथ नवीन शोध एवं तकनीकों की जानकारी दी। वहीं डॉ. अनुपम भटनागर, इंजी. हिमांशु कौशल ने खनन की बारीकियां बताई। दूसरे सत्र हेनाण में अतुल कनक, डॉ. कुंजन आचार्य, मनोज कुमार स्वामी ने प्रतियाेगी परीक्षाओं में राजस्थानी संस्कृति और भाषा के प्रश्न पत्राें से जुड़े तथ्य बताए। अगले सत्र दीठ में जालाैर विधायक जाेगेश्वर गर्ग और डॉ. गजादान चारण ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राजस्थानी भाषा एवं स्थानीय बोली के प्राथमिक शिक्षा में महत्त्व पर चर्चा की। वहीं आमी-सामी सत्र में पूर्व सचिव अदिति मेहता, अमेरिका से लखन गुसाईं, डॉ. गजे सिंह, रति सक्सेना, हरीश आग्नेय ने लोक नृत्य गवरी औैर आदिवासी पहनावे के बारे में बताया। इसी सत्र में प्रसिद्ध नृत्यांगना झील नागौरी, प्रतिभा वैष्णव, मीनाक्षी राव, वसुधा कंसारा ने ऑनलाइन लोकनृत्य की प्रस्तुतियां भी दी।

 

खबर 6 –  उर्दू भाषा को लेकर 22 दिनों से चल दांडी यात्रा स्थगितप्रदेश सरकार ने मानी मांगें

Udaipur. राज्य में उर्दू भाषा के संबंध में विभिन्न मांगों को लेकर चल रही दांडी यात्रा रविवार को स्थगित हो गई। दोपहर 12 बजे तक 7 बजे तक होटल आमंत्रा में बैठक के बाद बनी। चूरू से यात्रा के लिए पैदल निकले शमशेर बालू खान के साथ 7 घंटे तक बातचीत के बाद सकारात्मक संकेत मिले। सरकार की ओर से वार्ता में राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली शामिल रहे। आंदोलनकारियों का दल सोमवार सुबह सीएम आवास में चर्चा के लिए जयपुर रवाना होगा। आंदोलनकारियों ने सामाजिक संगठनों और पैराटीचर्स के समर्थन का शुक्रिया अदा किया। आंदोलन के प्रवक्ता तैयब मेहराब खान का कहना है कि सरकार ने सभी बिंदुओं को लागू करने की बात मानी है। जिसके बाद यात्रा स्थगित करने पर सहमति बनी। हालांकि यात्रा दांडी के लिए निकली थी, वहीं जाकर पूरी होगी। वहीं, वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि आंदोलनकारियों की मांगें हमने मान ली। उनकी यात्रा भी स्थगित हो गई है। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से चर्चा कर मदरसा के संविदा कर्मियों के नियमितिकरण पर चर्चा होगी। कक्षा 6 से 8 तक के लिए उर्दू अध्यापक का पद सृजन पर भी सहमति बनी। इसके लिए उस कक्षा में उर्दू पढ़ने वाले विद्यार्थियों 10 या उससे अधिक होने पर ही अध्यापक नियुक्त किया जाएगा। वहीं कक्षा 9 और 10 में यह संख्या 15 या उससे अधिक होगी। शाला दर्पण पोर्टल पर वर्तमान में तृतीय भाषा के प्रस्ताव मांगे गए है। निदेशालय की ओर से 24 नवंबर तक इसे अपडेट किया जाएगा। अल्प भाषा प्रकोष्ठ के बारे में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी की ओर से निदेशालय को वार्षिक रिपोर्ट भिजवाए जाएगी।

सभी डाइट में उर्दू के पद स्वीकृत नहीं है, उसे वित्त विभाग को भिजवाया जाएगा।

महाविद्यालय में उर्दू के पद रिक्त नहीं है, ऐसे में नवीन पद के सृजन को लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा।

बंद हुए उर्दू माध्यम के प्राथमिक स्तर के स्कूलों को फिर से संचालित करने को लेकर भी चर्चा हुई।

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/0slbEmh1Ks4

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

How to obtain the perfect cuckold dating site

How to obtain the perfect cuckold dating siteLooking for...

Enjoy discreet and safe hookups in miami

Enjoy discreet and safe hookups in miamiEnjoy discreet and...

Experience the excitement of gay hookups with local men

Experience the excitement of gay hookups with local menLooking...

Discover your perfect match on our safe platform

Discover your perfect match on our safe platformOur platform...