उदयपुर। जिले में विटामिन ए का 33 वां चरण 30 मई 2017 से प्रांरभ होने जा रहा है। जो 30 जून 2017 तक चलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को यह दवाई पिलाई जाएगी। जिले समेत सभी ब्लाकों के आंगनवाडी केन्द्र, उप0स्वा0केन्द्र, प्रा0स्वा0केन्द्र , सामु0स्वा0केन्द्र, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी।
आरसीएचओ डां अशोक आदित्य ने बताया कि विटामिन ए की यह खुराक बच्चों को 6 माह के अन्तराल से पिलाई जाती है विटामिन ए आखों की बीमाारीयों जैसे रतौधी अंधता से बचाव के साथ बच्चों में शारिरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्वि के लिये भी आवष्यक है, विटामिन ए देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बीमारीयों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है। डा आदित्य ने कहा कि विटामिन ए 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों कि मृत्युदर में भी कमी लाता है। कार्यक्रम के दौरान 1 से 5 साल तक के बच्चों को आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों को विटामिन ए की 2 एम.एल. खुराक पिलाती है एवं 9 माह के बच्चों को जिन्हें मिजल्स के साथ विटामिन ए नहीं दी गयी है को विटामिन ए की 1 ए.एन.एम. खुराक पिलाती है। तथा जिन स्थानों पर आंगनवाडी केन्द्र नही है वहां ए.एन.एम. 1 से 5 साल के बच्चों को यह खुराक देती है। शहरी क्षैत्र में चिकित्सा विभाग ने प्राईवेट विद्यालयों एवं अस्पताल के द्वारा भी विटामिन ए पिलाई जाने हेतु व्यवस्था की है।
बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक
Date: