बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

Date:

उदयपुर। जिले में विटामिन ए का 33 वां चरण 30 मई 2017 से प्रांरभ होने जा रहा है। जो 30 जून 2017 तक चलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को यह दवाई पिलाई जाएगी। जिले समेत सभी ब्लाकों के आंगनवाडी केन्द्र, उप0स्वा0केन्द्र, प्रा0स्वा0केन्द्र , सामु0स्वा0केन्द्र, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी।
आरसीएचओ डां अशोक आदित्य ने बताया कि विटामिन ए की यह खुराक बच्चों को 6 माह के अन्तराल से पिलाई जाती है विटामिन ए आखों की बीमाारीयों जैसे रतौधी अंधता से बचाव के साथ बच्चों में शारिरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्वि के लिये भी आवष्यक है, विटामिन ए देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बीमारीयों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है। डा आदित्य ने कहा कि विटामिन ए 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों कि मृत्युदर में भी कमी लाता है। कार्यक्रम के दौरान 1 से 5 साल तक के बच्चों को आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों को विटामिन ए की 2 एम.एल. खुराक पिलाती है एवं 9 माह के बच्चों को जिन्हें मिजल्स के साथ विटामिन ए नहीं दी गयी है को विटामिन ए की 1 ए.एन.एम. खुराक पिलाती है। तथा जिन स्थानों पर आंगनवाडी केन्द्र नही है वहां ए.एन.एम. 1 से 5 साल के बच्चों को यह खुराक देती है। शहरी क्षैत्र में चिकित्सा विभाग ने प्राईवेट विद्यालयों एवं अस्पताल के द्वारा भी विटामिन ए पिलाई जाने हेतु व्यवस्था की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

just what makes hot older male gay therefore special?

just what makes hot older male gay therefore special?there...

How to obtain the perfect cuckold dating site

How to obtain the perfect cuckold dating siteLooking for...