भाजपा के नए कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास, दशहरे पर टूटी 50 साल पुरानी परंपरा || Udaipur Post Bulletin || 26-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – उदयपुर में भाजपा के नए कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल शिलान्यास किया, 60 लाख रुपए में तैयार होगा अत्याधुनिक ऑफिस

खबर 2 – जयसमंद झील में रविवार शाम को डूबने से एक इंजीनियर युवक की मौत हो गई युवक दोस्तों के साथ जावर माइंस से रविवार को पिकनिक मनाने के लिए जयसमंद आया था।

खबर 3 – मंदिर दर्शन कर बाइक से घर लाैट रहे पिता-पुत्र काे ट्रक ने मारी टक्कर, पिता की माैत

खबर 4 – दशहरे पर टूटी 50 साल पुरानी परंपरा:कोरोना के डर से लंकापति रावण ने लगाया फेस मास्क, शक्ति नगर में हुआ संकेतिक रावण दहन

खबर 5 – भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की  कार्रवाई:रिश्वत लेने वाली पटवारी को भेजा जेल

खबर 6 – नीमच की 25 साल की महिला सहित तीन रोगियों ने दम तोड़ा। कोरोना से सबसे कम उम्र की मौत

खबर 7 – कलाकार माेहल्लाें में जाकर गीताें और नृत्य से करेंगे काेराेना काे लेकर करेंगे जागरूक

खबर 8 – डाॅ. वत्स को यूनाइटेड किंगडम के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियंस एंड सर्जन से मिलेगी फैलोशिप

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर 1 – उदयपुर में भाजपा के नए कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल शिलान्यास किया, 60 लाख रुपए में तैयार होगा अत्याधुनिक ऑफिस

Udaipur. जहां एक ओर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी का उदयपुर में अपना खुद का कार्यालय नहीं है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी उदयपुर में अपना दूसरा हाईटेक पार्टी कार्यालय बनाने जा रही है। शहर के बलीचा की दक्षिण विस्तार योजना में बीजेपी के नए पार्टी कार्यालय का रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नेवर्चुअल शिलान्यास किया। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा समेत उदयपुर भाजपा के नेता मौजूद रहे।पार्टी कार्यालय निर्माण समिति के दिनेश भट्ट ने बताया कि 10000 स्क्वायर फीट में बनने वाले यह भवन पूरी तरह वातानुकूलित होगा। पहली मंजिल पर पार्टी पदाधिकारियों के कक्ष और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कॉन्फ्रेंस हॉल भी होगा। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक यहां आयोजित की जा सके इस तरह का भी विशाल हॉल बनाया जा रहा है।दिनेश ने बताया कि दूसरी मंजिल पर अतिथि गृह बनाया जाएगा। शुरुआती तौर पर 60 लाख का बजट है लेकिन कार्य के साथ बजट में बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी का यह दूसरा कार्यालय होगा। इससे पहले शहर के पटेल सर्किल पर चार मंजिला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बीजेपी का कार्यालय है।राजस्थान में सत्ता में होने के बावजूद तथा देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल होने के वावजूद उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का अपना कार्यालय नहीं है। कांग्रेस दफ्तर किराए के घर में चल रहा है। बावजूद इसके बीजेपी जहां नए कार्यालय का निर्माण कर रही है वहीं कांग्रेस अब भी किराए के भवन में पार्टी कार्यालय चला रही है। कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा का कहना है कि हमारी पार्टी गरीब कार्यकर्ताओं की पार्टी है हमारे पास पैसा नहीं है इसलिए हम उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय अब तक नहीं बना पाए हैं वही नोटबंदी से पहले उदयपुर में पार्टी कार्यालय बनाने की कोशिश की गई थी लेकिन नोटबंदी ने हमारी कोशिशों को नाकाम कर दिया।

 

खबर 2 – जयसमंद झील में रविवार शाम को डूबने से एक इंजीनियर युवक की मौत हो गई युवक दोस्तों के साथ जावर माइंस से रविवार को पिकनिक मनाने के लिए जयसमंद आया था।

Udaipur. जयसमंद चौकी प्रभारी मणिलाल मीणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश हाल जावर माइंस निवासी रजत गुप्ता (27) दोस्त अजमेर निवासी मुनेंद्र, विकास सहित के साथ कार में जावर माइंस से जयसमंद दशहरा व संडे पिकनिक मनाने के लिए आए थे। पिकनिक मनाने के बाद जयसमंद-गामड़ी स्थित वलकुंडा मार्ग पर झील किनारे नहाने गए थे, जहां शाम करीब 4:00 बजे रजत का पैर फिसल गया और वह झील की गहराई में चला गया। युवक को डूबता देख अन्य साथियों ने शोर मचाया। इस पर आसपास के ग्रामीण व राहगीर मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर जयसमंद चौकी हेड कांस्टेबल वक्त सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घंटे बाद शव को बाहर निकालकर झाड़ोल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश से परिजनों के आने पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम एवं मामला दर्ज किया जाएगा। मृतक जावर माइंस स्थित फीडबैक जावर में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। इधर, हादसा होने की खबर मिलते ही पाल के समीप हाथी के पास सेल्फी ले रहे और मछलियों को दाना खिला रहे पर्यटकों को देख कर पुलिस हरकत में आई और उनको झील किनारे से पाल की तरफ भेज कर हिदायत दी।

 

खबर 3 – मंदिर दर्शन कर बाइक से घर लाैट रहे पिता-पुत्र काे ट्रक ने मारी टक्कर, पिता की माैत

Udaipur. शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मंदिर से दर्शन कर लौटते समय बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गई और पुत्र घायल हो गया। जानकारी के अनुसार देवीलाल (55) पुत्र चंपालाल लाेहार निवासी टीडी हाल सेक्टर-9 निवासी अपने बेटे जयेश के साथ बाइक पर सवार होकर मावली में नवरात्रि पर दर्शन करने गया था। जहां से पिता-पुत्र दोनों बाइक पर आ रहे थे। देबारी में घाटा वाला माताजी के मंदिर से कुछ दूर पीछे से एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, इससे देवीलाल ट्रक के सामने गिर पड़ा। ट्रक देवीलाल काे कुचलते हुए निकल गया। इससे देवीलाल की माैके पर ही माैत हाे गई।  वहीं जयेश के दूसरी तरफ गिरने से मामूली चोटें आईं। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुचले शव को मोर्चरी में रखवाया और ट्रक काे जब्त कर रास्ता खुलवाया। मृतक का रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

 

खबर 4 – दशहरे पर टूटी 50 साल पुरानी परंपरा:कोरोना के डर से लंकापति रावण ने लगाया फेस मास्क, शक्ति नगर में हुआ संकेतिक रावण दहन

Udaipur. उदयपुर के गांधी ग्राउंड में हर साल विजय दशमी के मौके पर विशालकाय दशानन रावण और उसके भाई कुंभकरण और पुत्र मेघनाथ का दहन होता था, लेकिन इस साल कोरोनावायरस संक्रमण के चलते उदयपुर की वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन नहीं हो सका। गांधी ग्राउंड में इस साल दशानन रावण का दहन नहीं हुआ जिसके चलते उदयपुर की सनातन धर्म सेवा समिति की ओर से शहर के शक्ति नगर में सांकेतिक रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। लंकापति रावण पर भी कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते असर से डरा हुआ नजर आया और चेहरे पर फेस मास्क लगाकर आम लोगों से सरकारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील करता रहा। वहीं, दशानन रावण के इस अनूठे रूप को देख लोग भी अचंभित नजर आए। उदयपुर में 50 साल के इतिहास में आज ऐसा पहली बार हुआ जब शहर के गांधी ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ। इसके चलते शक्तिनगर में सांकेतिक तौर पर दशानन रावण का दहन किया गया।

 

खबर 5 – भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की  कार्रवाई:रिश्वत लेने वाली पटवारी को भेजा जेल

Udaipur. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़ी रिश्वतखोर पटवारी को ब्यूरो ने न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया। ब्यूरो की पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत ने बताया कि हेमलता पत्नी हंसराज प्रजापत निवासी लखावली की शिकायत पर ब्यूरो की टीम ने नीमच माता स्कीम देवाली निवासी कड़िया, पटवारी रेखा को उसके घर पर 800 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इसके बाद ब्यूरो की टीम ने इसके घर की तलाशी ली तो सामान्य वस्तुएं ही मिलीं। पटवारी को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया।

 

खबर 6 – नीमच की 25 साल की महिला सहित तीन रोगियों ने दम तोड़ा। कोरोना से सबसे कम उम्र की मौत

Udaipur. उदयपुर में अब तक कोरोना से जितनी भी मौतें हुई हैं उनमें ज्यादातर रोगी 50 से ज्यादा उम्र या अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। लेकिन शनिवार को अब तक के सबसे कम उम्र की रोगी की मौत हुई। ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल में शनिवार को नीमच निवासी 25 वर्षीय महिला ने संक्रमण से दम ताेड़ दिया। बताया जा रहा है कि उन्हें डायबिटीज या ब्लड प्रेशर जैसी कोई बीमारी भी नहीं थी। इससे पहले भी कम उम्र में 26 वर्षीय बांसवाड़ा निवासी युवती की मौत हो चुकी है। ये मौतें बताती है कि कोरोना अब बुजुर्गों को ही नहीं युवाओं को भी घेर रहा है। इनके अलावा शनिवार को सलूंबर निवासी 69 वर्षीय पुरुष, राजसमंद निवासी 72 वर्षीय पुरुष की भी मौत हुई। अब तक उदयपुर के 139 संक्रमितों की जान जा चुकी है। वहीं 45 नए रोगियों के साथ अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6841 पर पहुंच गया है। कलेक्टर चेतन देवड़ा ने पूर्व संक्रमित मरीजों से अपील की है कि वे री-इन्फेक्शन या कमजोरी या अन्य बीमारियों की वजह से घबराएं नहीं। एमबी अस्पताल में स्थापित पोस्ट कोविड यूनिट में पहुंचकर समय पर सही इलाज और चिकित्सकीय सलाह लें। कोविड-19 प्रभारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि 30 वर्षीय पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर, 32 वर्षीय पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर और 29 वर्षीय महिला डॉक्टर और 32 वर्षीय शिक्षिका में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। अब उदयपुर में कोरोना के 255 एक्टिव केस बचे हैं।

 

खबर 7 – कलाकार माेहल्लाें में जाकर गीताें और नृत्य से करेंगे काेराेना काे लेकर करेंगे जागरूक

Udaipur. प्रदेश सरकार के कोरोना महामारी काे लेकर चलाए जा रहे नो मास्क-नो एंट्री अभियान के तहत नगर निगम भी कई कार्यक्रम कर रहा है। डिप्टी मेयर और स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि शहर में मास्क वितरण के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए भी कार्यक्रम हाे रहे हैं। अब विभिन्न सामाजिक संगठन पहल से जुड़ रहे हैं। लोक कलाकार उदयपुर की गलियों में लोकगीतों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। रविवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लोककला मंडल के 6 पारंपरिक कलाकार देहलीगेट से धानमंडी, मंडी की नाल, भड़भुजा घाटी, बड़ा बाजार, घंटाघर क्षेत्र की गलियों में लोक गीतों पर बनाए कोरोना दूर भगाओ के गाने गाएंगे। गीत-संगीत के बीच कोरोना जागरूकता के लिए नृत्य की प्रस्तुति भी देंगे। नगर निगम और उदयपुर माहेश्वरी समाज कोरोना जागरूकता रैली रविवार सुबह 8 बजे निकालेगा। पैदल रैली स्वरूपसागर-फतहसागर लिंक नहर से पीपी सिंघल मार्ग होते हुए महाकालेश्वर मंदिर पर पहुंचेंगी।

 

खबर 8 – डाॅ. वत्स को यूनाइटेड किंगडम के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियंस एंड सर्जन से मिलेगी फैलोशिप

Udaipur. उदयपुर के न्यूरोलॉजिस्ट डाॅ. एके वत्स को ग्लासगो, यूनाइटेड किंगडम के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियंस एंड सर्जन ने फैलोशिप प्रदत्त कर सम्मानित करने का अनुमोदन किया है। ये फैलोशिप प्रत्येक वर्ष विश्व में मेडिसिन क्षेत्र के गिने-चुने चिकित्सक-विज्ञानियों को प्रदत्त की जाती है। डाॅ. वत्स को ग्लासगो रॉयल कॉलेज की उक्त फैलोशिप राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में बतौर सिविल असिस्टेंट सर्जन (सीएएस) 6 वर्ष के सेवाकाल, इसके बाद एमडी (मेडिसिन) और डीएम (न्यूरोलॉजी) की डिग्रियां अर्जित करने के बाद 15 वर्षों में वर्टिगो पर किए गए शोध और दक्षिणी राजस्थान में इसके उपचार का एक नया सेवा-क्षेत्र सृजित करने पर मेरिट के आधार पर प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि डाॅ. वत्स कई वर्षों से देश-विदेश में वर्टिगो विषय पर आमंत्रित पत्रवाचन करते आ रहे हैं। वहीं शोध पत्र भी अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में लिखते रहे हैं। डाॅ. वत्स ने इस सम्मान का श्रेय उनके गुरु प्रो. एचके बेदी, प्रो. कैलाश जैन, प्रो. एए सैफी को दिया।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/_thH_USYHm4

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...