post news . देश के समस्याओं और गुजरात चुनाव से ज्यादा महत्त्व पूर्ण खबर थी क्रिकेट के धुरंधर विराट कोहली फिल्म अभिनेत्री अनुष्का की शादी की जिसके लिए देश भर की मीडिया ने अनुष्का के कपड़ों से लेकर नाम के लोंगमेहदी आँखों के काजल तक का बखान अपने प्रेम टाइम में कर डाला है तो इस कहबर की आखर पुष्ठी हो गयी और अनुष्का और विराट ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शादी होने की पुष्ठी कर दी दोनों ने शादी की की फोटो श्जेयर करते हुए शादी हो जाने की आधिकारिक घोषणा करदी. शादी में कोण गया किसने कितना खाना अखया कोण नहीं गया और किसको क्यूँ नहीं बुलाया अब इस पर चुनावी विश्लेषण से बड़ा विश्लेषण कर रही है .
विराट और अनुष्का की शादी की खबर का सभी को इंतजार था। अब उन्होंने इसकी ऑफिशल घोषणा भी कर दी है। क्रिकेट और बॉलीवुड ने जो एक और जोड़ी बनाई है, वह हर तरीके से परफेक्ट है। दोनों की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। बताया जा रहा है कि दुलहन बनी अनुष्का शर्मा की ड्रेस डिजाइनर साब्यसाची ने तैयार की है।
विराट और अनुष्का के बीच चार साल के अफेयर था. हालांकि इनके अफेयर के चर्ऐ 2014 के बाद से तेज हुए. जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर गई. इस दौरे पर अनुष्का शर्मा भी उनके पीछे-पीछे गईं. दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. तब से ही दोनों के बीच प्यार की खबरें आम होती गईं.
दो दिन पहले ही मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा को स्पॉट किया गया था. जहां वह अपने पिता अजय शर्मा, मां आशिमा और बड़े भाई करनेश के साथ निकलीं. वहीं विराट कोहली के परिवार और करीबी दोस्तों ने भी इटली के शहर मिलान के लिए टिकट बुक कराई हुई थी. इसके साथ ही दोनों की शादी की अटकलें तेज हो गईं थी. गौरतलब है कि विराट और अनुष्का की शादी की चर्चाएं पिछले काफी समय से होती रही हैं. विराट जब भी क्रिकेट से छुट्टी लेते थे तो शादी की हवा गर्म हो जाती थी. इस बार भी विराट कोहली छुट्टी पर हैं और ऐसा ही हुआ था.