उदयपुर। आजकल कोई भी बात गोपनीय नहीं रही। हर एक छोटी से छोटी बात का वीडियो और ऑडियो मिनटों में वायरल हो जाता है। सबसे अधिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की आपस की बात भी वायरल हो जाती है ऐसा ही एक ऑडियो पिछले दो दिन से वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर सीजेएम, सुखेर थाने के थानाधिकारी मोती राम को कोई फिल्म की टिकिट पीवीआर में बुक करवाने के लिए कह रहे है।
बात छोटी सी है कि जिले के सीजेएम, सुखेर क्षेत्र के थानाधिकारी मोतीराम को फ़िल्म 102 नॉटआउट के 6 टिकिट बुक करने के लिए निर्देशित कर रहे है। यह फ़िल्म मई माह में रिलीज हुई थी और जज साहब ने दूसरे – शो की टिकिट बुक करने के लिए कहा था। अब यहां सोचने वाली बात यह है कि इस बातचीत का ऑडियो कौन वायरल कर सकता है ? इसलिये शंका यह भी है कि कहीं कोई ऐसा गिरोह तो सक्रिय नहीं हो गया है, जो अधिकारियों के फोन टेप कर रहा है। अगर ऐसा है तो यह एक खतरनाक मामला है। हालाँकि हम इस ऑडियो क्लिप की आवाज़ों की पुष्टि नहीं करते की यह आवाज़ें थाना अधिकारी और सीजीएम की ही है लेकिन अगर नहीं भी है तो उनके नाम से वायरल की जारही है इसके खिलाफ पुलिस को एक्शन लेना चाहिए। क्यों की दो बड़े अधिकारियों के बिच का कॉल रिकॉर्ड या तो उन्ही के मोबाइल से वायरल हो या फिर कोई अन्य हैक कर वायरल करे।
पुलिस प्रशानिक अधिकारीयों के ऑडियो विडियो कैसे हो जाते है वायरल ?- जज ने थाना अधिकारी से फिल्म की टिकिट बुक करने को कहा ऑडियो वायरल – सच या झूठ ?
Date: