उदयपुर। पारिवारिक विवाद में हुए झगड़े के एक मामले में रविवार को तब बवाल खड़ा हो गया, जब एक अधिवक्ता ने एएसआई पर मारपीट का आरोप लगाया। थाने पर अधिवक्ताओं के प्रदर्शन और घेराव के बाद एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया।
मामले के मुताबिक, मल्लतलाई निवासी नरेन्द्र नागदा व उनके परिवार के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। रविवार सुबह नरेन्द्र की मां व भाभी के मकान पर जाने पर बहस हो गई। बाद में पुलिस दोनों को थाने ले आई। नरेन्द्र का आरोप है कि पुलिस को उन्होंने बुलवाया लेकिन एएसआई माधूसिंह ने थाने मे अभद्रता, मारपीट की। इसकी सूचना पर बार अध्यक्ष भरत जोशी, गोपालसिंह चौहान, अनिल पालीवाल, कल्पित जैन, दिलीप पालीवाल, कैलाश भारद्वाज आदि थाने पहंुचे और प्रदर्शन-घेराव कर एएसआई को हटाने की मांग की। बाद में एएसपी रेवन्तदान ने एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया।