चमचमाती विंटेज कारों को अरविन्द सिंह मेवाड़ ने दिखाया झण्डा, किया रवाना
उदयपुर, । मुंबई से शुरू हुई विटेंज कार रैली ‘राजस्थान बाई रोड़ 2013’ को उदयपुर से डूंगरपुर के लिए रवाना होने से पहले यहां सिटी पैलेस स्थित शंभू निवास पैलेस में एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के चेयरमेन एवं प्रबंध निदेशक अरविन्द सिंह मेवाड़ ने झण्डा दिखाकर रवाना किया।
सिटी पैलेस की विंटेज कार कलेक्शन के कीपर अनुविक्रम सिंह करजाली ने बताया कि 18 नवंबर से मुंबई से शुरू हुई 17 विंटेज कारों की रैली राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए सोमवार शाम उदयपुर पहुंची। मंगलवार सुबह उदयपुर से डूंगरपुर जाने से पूर्व रैली के समस्त सदस्यों ने सिटी पैलेस स्थित शंभू निवास पैलेस में अरविन्द सिंह मेवाड़ एवं एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात की। अरविन्द सिंह मेवाड़ ने रैली के समस्त सदस्यों को एवं कार मालिकों को विरासत संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों पर बधाई दी।
रैली में मुख्य कारें 1949 ब्यूक 8, 1941 ब्यूक 8 कंवर्टेबल, 1972 वी डब्ल्यू कोम्बी, 1957 शेवरलेट बिलेयर कंवर्टेबल, 1960 मर्सडीज 190 एसएल, 1948 मोरीस 8, 1927 रॉल्स रॉयस 20 एचपी, 1950 फोर्ड क्लब कूप, 1957 प्लेमाउथ सवोय, 1946 पेकर्ड क्लिपर, 1935 बेंटले 3.5 ली., 1965 अंबेसेडर मार्क 2, 1949 शेवरलेट डिल्क्स, 1949 ब्यूक 8 एवं 1965 मर्सडीज 115 थी। यह रैली डूंगरपुर से सूरत होते हुए मुंबई पहुंचेगी।
राजस्थान बाई रोड़ 2013 रैली उदयपुर पहुंची
Date: