रिपोर्ट – अब्दुल लतीफ़
पुलिस ने ९ अप्रेल को शिनाख्तगी के अभाव में करवाया था अंतिम संस्कार
मां ने फ़ोटो के आधार पर की पहचान
महीनों तक घर नहीं आता था विनोद उर्फ़ बकरी
उदयपुर, हिरणमगरी थाना पुलिस ने गत दिनों खेरोदा थाना क्षेत्र के वाना गांव में चाकूओं से गोद कर की गई युवक की हत्या की शिनाख्त शनिवार को हिरणमगरी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर विनोद उर्फ़ बकरी के रूप में की।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों खेरादा थाना पुलिस को वाना गांव के समीप एक युवक की चाकूओं से बेरहमी की गई हत्या के बाद फेकी लाश मिली थी। पुलिस ने लाश को एम.बी. चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया था। शिनाख्तगी के अभाव में पुलिस ने 9 अप्रेल को लाश को लावारिस मानते हुए इसका उदयपुर की एक स्वयंसेवी संगठन द्वारा अंतिम संस्कार करवा दिया था। इस मामले में पिछले दो दिनों से शहर में यह लाश विनोद उर्फ़ बकरी की होने की अफवाहों के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले खींचे गए फ़ोटो को हिरणमगरी थाना पुलिस को भेजा। पुलिस ने आज इस संबंध में विनोद उर्फ़ बकरी की मां को थाने बुलाया और फ़ोटो दिखाए। विनोद की मां ने फ़ोटो के आधार पर इसकी शिनाख्त उसके बेटे के रूप में की। ज्ञातव्य है कि हिरणमगरी थाना क्षेत्र के लालमगरी निवासी विनोद उर्फ़ बकरी हिरणमगरी थाना का हिस्ट्रीशीटर था एवं इसके खिलाफ चोरी, डकैती, लूटपाट, जानलेवा हमले व हत्या सहित कई मामले चल रहे थे। शिनाख्तगी के बाद पुलिस हत्या में लिप्त लोगों की तफतीश में जुट गई है।
महीनों घर नहीं आता था: हिरणमगरी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर विनोद उर्फ़ बकरी कई महीनों तक घर से गायब रहता था व कभी-कभार ही घर आया करता था। हत्या के बाद शिनाख्तगी नहीं होना यही कारण रहा। महीने-महीने भर घर से गायब रहने के कारण मां को उसकी चिंता नहीं थी। ऐसे में परिजन को हत्या होने के बाद भी पता नहीं चल पाया और पुलिस को उसका अंतिम संस्कार लावारिस लाश के रूप में करवाना पडा था।