जयपुर बीलवा में सातवीं कक्षा की छात्रा को उसके घर से अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी छात्र को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी रामखिलाड़ी की तलाश की जा रही है। चाकसू एसीपी राजकमल मीणा ने बताया कि आरोपी राधाकिशन उर्फ दयाराम (18) बस्सी के गांव मोरड़ी का रहने वाला है।
वह जगतपुरा में एक निजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। उसके खिलाफ बीलवा की एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने केस दर्ज कराया कि वे पत्नी के साथ बुधवार को शादी में गए थे। उनकी 13 वर्षीया बेटी जो कि सातवीं कक्षा की छात्रा है, वह छोटे भाई के साथ घर पर अकेली थी। दोनों की देखभाल के लिए भतीजे को कहकर गए थे।
देर रात पौने 12 बजे उनकी बेटी गायब हो गई। तलाश करने पर भी नहीं मिली। गुरुवार सुबह 6 बजे आरोपी राधाकिशन उनकी बेटी को घर के समीप छोड़कर भाग निकला। पीडि़ता ने बताया कि देर रात राधाकिशन व उसका साथी रामखिलाड़ी उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। जहां राधाकिशन ने उससे दुष्कर्म किया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सातवीं की छात्रा को पहले घर से उठाया फिर किया रेप
Date: