मन को बरबस मोह लेने वाला यह दृश्य न्यूज़ीलैंड के उत्तरी द्वीप मटामटा का है जहां हॉलीवुड की कई मशहूर फिल्मों की शूटिंग हुई है. (तस्वीर: मेट मुनरो)हॉबीटन न्यूज़ीलैंड का एक छोटा सा कस्बा है जिसकी ख़ूबसूरती ऐसी है कि कई नामी कंपनियों ने यहां अपने स्टुडियो खोल लिए हैं. (तस्वीर: मेट मुनरो)न्यूज़ीलैंड के दक्षिणी हिस्से में स्थित काहुरांगी राष्ट्रीय पार्क के कुछ नज़ारे ऐसे हैं जो किसी फ़ैंटेसी के समान लगते हैं. (तस्वीर: मेट मुनरो)ये दृश्य है व्हारारिकी बीच का. (तस्वीर: मेट मुनरो)न्यूज़ीलैंड के उत्तरी हिस्से में स्थित है टोंगारिरो राष्ट्रीय पार्क जहां सूरज की लुका-छिपी पर्वतों की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा देती है. (तस्वीर: मेट मुनरो)
Excellent collection of pictures. Congratulations. Please keep it up. And favor us with update.