शिक्षा व कौशल से ही देश का विकास – अजित कुमार सिंह
उदयपुर । भारतीय सेना तथा सीमा सुरक्षा बल देश को किसी भी बाहरी खतरे से बचाने में दक्ष एवं सक्षम है। लेकिन भाषा, धर्म, प्रान्त, क्षैत्र इत्यादि के नाम पर उग्रवाद एवं नक्सलवाद जैसी आन्तरिक समस्याओं से निपटने में नागरिक, स्वैच्छिक एवं शैक्षणिक प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह विचार बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के कमांडेन्ट अजित कुमार सिंह ने विद्या भवन पॉलीटेक्निक के वार्षिक समारोह में व्यक्त किये।
अजित कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के व्यापक प्रसार, कौशल व हुनर के तकनीकी प्रशिक्षणों एवं सद्भाव वृद्धि के कार्यक्रमों से ही देश का समग्र विकास होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रोफेसर आई. वी. त्रिवेदी ने दक्षिणी राजस्थान की सामाजिक व आर्थिक प्रगति में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका को रेखाकिंत करते हुए कहा कि तकनीकी विद्यार्थी उद्यमशीलता को अपनायें तथा रोजगारों के अवसरों की वृद्धि करे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष रियाज तहसीन ने विद्यार्थियों को अच्छे इंजीनियर के साथ-साथ एक जिम्मेदार नागरिक बनने की सलाह दी। प्रारम्भ में प्राचार्य अनिल मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी डा. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव नन्दकिशोर शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर कार्यक्रम के निर्णायक अशोक गंधर्व ने राजस्थानी, शास्त्रीय व फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। उन्होंने दिल्ली गैंग रेप पर आधारित उनकी नई एलबम का एक गीत “तितली उड़ी……” प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में संस्थान के विद्यार्थियों ने गीत व नृत्य के विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम संयोजक विभागाध्यक्ष प्रकाश सुन्दरम् ने धन्यवाद ज्ञापित किया।