सृजनशील, कलात्मक एवं हुनरमंद बने युवा
उदयपुर, युवाओं को सृजनशील, कलात्मक एवं हुनरमंद बनने के आह्वान के साथ विद्या भवन पॉलीटेक्निक का तीन दिवसीय मुख्य समारोह टेक्नोबीट्स सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में राजस्थान चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के उपाध्यक्ष एवं रोटरी गवर्नर रमेश चौधरी ने कहा कि दृढ़निश्चय, दक्षता एवं सतत् प्रयास से विकास एवं प्रगति के हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
राजनीतिक विज्ञानी प्रोफेसर अरूण चतुर्वेदी एवं सुखाड़िया विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर डा. मीना गौड़ ने तकनीकी विद्यार्थियों की सृजनात्मक अभिव्यक्तियों को आमंत्रित करते हुए उनसे सामाजिक – तकनीकी विकास के प्रयासों में जृट जाने का आह्वान किया।
पूर्व विद्यार्थी वास्तुविद् बी. एल. मंत्री एवं सेवानिवृŸा अधीक्षण अभियंता जी. पी. सोनी ने कहा कि शिक्षा प्राप्ति के दौरान किये गये रचनात्मक प्रयोग एवं जीवन में निरन्तर अध्ययनशील, प्रयोगशील बने रहने की प्रवृŸिा जीवन में ऊँचे मुकाम सुनिश्चित करते है।
व्यवस्था सचिव एस. पी. गौड़ एवं प्राचार्य अनिल मेहता ने कहा कि संस्था हित, सर्वहित के व्यापक सिद्धान्तों, मूल्यों एवं कार्यों का व्यक्तिगत अवधारणाओं एवं निजी उद्देश्यों के साथ सामंजस्य होना जरूरी है। इसके अभाव में विकास, सुधार एवं प्रगति बाधित होती है।
मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव नन्दकिशोर शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक प्रकाश सुन्दरम् ने कहा कि टेक्नोबीट्स का यही संदेश है कि हमारे हुनर एवं व्यक्तित्व के समस्त स्पंदन बहुआयामी एवं तारतम्य स्थापित करने वाले हो ताकि प्रगतिशील, विकसित एवं समरस समाज का निर्माण हो सके।
इस अवसर पर निर्णायक अशोक गंधर्व, हर्ष पालीवाल एवं पायल कुमावत सहित विद्यार्थियों ने गीत संगीत एवं नृत्य के संदेशपूर्ण विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
विद्या भवन पॉलीटेक्निक मुख्य समारोह टेक्नोबीट्स में आह्वान
Date: