उदयपुर । शैक्षणिक भ्रमण-बदलाव के कारण जानेंगे-समस्याए पहचानेंगे-सुझाव देंगे तिलक महाविद्यालय के विद्यार्थी
लोकमान्य तिलक षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय, डबोक के 526 विद्यार्थी नजदीकी तीन गॉंवों में सामाजिक आर्थिक सर्वे करेंगे। छात्र समूल वीरवाड़ा, झाड़ौली और उंदरा गॉंव में पंहुच दिनांक तक क्षेत्रवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव और कारणों, सफाई, स्वास्थ्य एवं षिक्षा आदि का स्तर जानेंगे। साथ ही ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे। इससे पूर्व सोमवार सुबह 7.30 बजे कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों को रवाना किया। डीन डॉ. आर.पी.सनाढ्य ने बताया कि इन बच्चों के साथ 60 सदस्यीय षिक्षक दल भी गया है।
यह होगा सर्वे में-
प्रो.सारंगदेवोत ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को अलग-अलग गु्रप में विभक्त कर दिया जाएगा तथा उन्हें क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर सर्वे करवाया जाएगा। जैसे गांव के अधिकांष व्यक्ति क्या कार्य करते हैं। उनका सामाजिक और आर्थिक स्तर क्या है? षिक्षा एवं स्वास्थ्य पर वे कितना खच्र करते है। लड़कियों का विवाह कब होता है। कितने बच्चे अब तक स्कूल नहीं गए आदि विभिन्न जानकारियॉं ली जाएगी।
यह जानकारी दी जाएगी-
वनषाला षिविर संयोजक डॉ. सरोज गर्ग ने बताया कि इन पॉंच दिनों में सरकारी योजना जैसे सुनवार्इ्र का अधिकार, सूचना का अधिकार निःषुल्क दवा योजना, षिक्षा का अधिकार की बारिकियॉं बताई जाएगी, नुक्कड़, नाटक तथा संगोष्ठि आदि का आयोजन किया जाएगा। साथ ही षिक्षा का अधिकार, पर्यावरण संरक्षण पर रैली निकाल कर ग्रामीणजनों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। तैयार रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी तथा विद्यार्थियों द्वारा तैयार रिपोर्ट को विषेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन करवाया जाएगा। गॉंव में जिसकी कमी है उसके लिए स्थानीय प्रषासन और राज्य सरकार से मांग की जाएगी।
गॉंवों में सामाजिक बदलाव देखेंगे विद्यार्थी
Date: