उदयपुर । जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अन्तरमहाविद्यालयी सांस्कृतिक एवं मंकर संक्रांति पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विवि की ओर आयोजित समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने की। समारोह के मुख्य अतिथि कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर एवं रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल ने की। समारोह का संचालन डॉ. धीरज जोशी ने किया जबकि धन्यवाद प्रो. सीपी अग्रवाल ने दिया।
ये टीमें रही विजयी:-
अन्तरमहाविद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के विद्यार्थी प्रथम आये जिन्हे 11 हजार रू. नकद, द्वितीय स्थान पर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डबोक की छात्राए रही जिन्हे 5 हजार रू. नकद, तथा तीसरे स्थान पर बीएसटीसी की छात्राए आए जिन्हे 2500 रू. का नकद पुरस्कार दिया गया। सांतवना पुरस्कार:- प्रबंध अध्ययन संस्थान, श्रीमन्नारायण सीनियर स्कूल, कन्या महाविद्यालय, ओसीडीसी स्कूल, फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय एवं होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को 1100 रू. नकद का सांतवना पुरस्कार दिया गया। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में प्रतापनगर की टीम प्रथम तथा महिला वर्ग में डबोक परिसर की टीम के सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अन्तरमहाविद्यालयी सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता
Date: