उदयपुर | राजस्थान विद्यापीठ के चांसलर पद पर बना गतिरोध शायद अब थम जाए क्यों कि चांसलर पद के लिए चयन समिति द्वारा नाम लगभग तय कर लिया गया है | जिस पर आधिकारिक रूप से आगामी तीन चार दिनों में मुहर लग जायेगी |
जानकारी के अनुसार राजस्थान विद्यापीठ के चांसलर पद के लिए पूर्व आयकर आयुक्त हरिश्चंद्र पारख के नाम का अनुमोदन चयन समिति ने कर दिया है, जिस पर कुल की मुहर लगना बाकी है | यह निर्णय शुक्रवार को हुई चांसलर चयन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया तीन सदस्यी चयन समिति में विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की ओर से इतिहासकार प्रो. केएस गुप्ता, जीवन सदस्य मंडल की ओर से प्रतापसिंह चौहान तथा विद्यापीठ कुल की व्यवस्थापिका की ओर से डॉ. एमएस राणावत ने भाग लिया था, विद्यापीठ के वाई चांसलर एसएस सारंग देवोत् ने बताया कि अंतिम निर्णय कुल का होगा चयन समिति में अभी इस नाम पर चर्चा हुई है और अनुमोदन किया गया है | अभी चयन प्रक्रिया में है |
गौरतलब है कि पिछले दिनों विद्यापीठ में चांसलर पद के लिए दो गुटों में ठनी हुई है | पूर्व चांसलर प्रो. गर्ग के पद से इस्तीफे के बाद उन्होंने कार्यवाहक चांसलर प्रफुल नागर को नियुक्त किया था, जिसके बाद कर्मचारियों के एक गुट ने इस इस नियुक्ति को नियम विरुद्ध बताते हुए पदभार ग्रहण नहीं करने दिया था | तब से नए चांसलर कि नियुक्ति की प्रक्रिया जारी थी जो | चयन समिति ने शुक्रवार को पूर्व आयकर आयुक्त हरिश्चंद्र पारख के नाम का अनुमोदन किया है, जो हाल में मुंबई में रहते हैं और हाल ही में विद्यापीठ के संरक्षक बने प्रो. भवानी शंकर गर्ग के परम विश्वस्त हैं।
जानकारी के अनुसार निजी संबंधों के चलते चाहें समिति ने यहाँ भी नियमों की अनदेखी की है | क्यों कि नियमानुसार किसी भी विश्व विद्यालय में चांसलर के पद के लिए किसी शिक्षा विद्द का होना आवश्यक है जबकि पारख पूर्व आयकर आयुक्त है |
इनका कहना …………..
अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है क्यों कि अंतिम निर्णय कुल द्वारा किया जाता है | हरीश चन्द्र पारख के नाम का अनुमोदन चयन समिति द्वारा किया गया है | जो अभी प्रक्रिया में है | एसएस सारंग देवोत् , वाइस चांसलर , विद्यापीठ
विवादों के बाद विद्यापीठ के नए चांसलर की नियुक्ति …
Date: