उदयपुर । जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यालपीठ विश्वविद्यालय की तीन दिवसीय अर्न्तमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को कुलपति प्रो. एस.एस सारंगदेवोत ने बी.एन कॉलेज प्रांगण में किया । प्रो सारंगदेवोेत ने सभी खिलािडयों को शुभकामनाएॅ दी तथा कहा कि खेल को टीम भावना तथा धैर्य से प्रेरित होकर खेले । स्पोर्टर्स बोर्ड के निदेशक भवानीपाल सिह राठौड ने बताया कि उद्घाटन में श्रमजीवी महाविद्यालय ने स्कूल ऑफ सोशल वर्क को 6 विकिट से हराया ।
दूसरे मैच में लोकमान्य तिलक कॉलेज ने बीपीटी महाविद्यालय को 120 रनों से पराजित किया ं। तीसरे मैच में कम्प्यूटर एण्ड आईटी ने ग्रामीण प्रोद्योगिकी विभाग को पराजित किया ।
इस अवसर पर डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. कुलशेखर व्यास, श्रीमती सन्तोष लाम्बा, मोहित कुमावत, सुनिल प्रजापत आदि उपस्थित थे ।
विद्यापीठ की अर्न्तमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियाोगिता शुरू
Date: