नशे में धुत पुलिसकर्मी का Video Viral, संविधान पार्क का शिलान्यास करेंगे राज्यपाल || Udaipur Post Bulletin || 26-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – खाकी खुद ही लड़खड़ाई तो कैसी संभालेगी कानून व्यवस्था नशे में धुत पुलिसकर्मी ने पतलून में किया पेशाबसोशल मीडिया पर वीडियो  वायरल

खबर 2 – सुविवि- संविधान पार्क का राज्यपाल आज करेंगे शिलान्यासप्रदेश के सभी कुलपति रहेंगे उपस्थित

खबर 3 – सीओडी की बैठक में हुआ निर्णय,सुविवि- शोध छात्रों के लिए  बनेगा इंटरनेशनल रेजिडेंशियल हॉस्टल

खबर 4 – बेलगाम कोरोनावायरस:उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों ने फिर लगाया शतक, 140 नए संक्रमित मरीजों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 8702

…………………………………………………………………………………………………………………………

खबर 1 – खाकी खुद ही लड़खड़ाई तो कैसी संभालेगी कानून व्यवस्था नशे में धुत पुलिसकर्मी ने पतलून में किया पेशाबसोशल मीडिया पर वीडियो  वायरल

Udaipur.  उदयपुर पुलिस के जबाज़ी के किस्से तो हम आपको बताते ही रहते है परन्तु कभी कभी कुछ पुलिस कर्मी  खुद ऐसे कारनामे करकर बैठते हैं की सम्पूर्ण पुलिस प्रशाशन को ही शर्मसार होना पड़ता है। महामारी और चुनाव के समय जहा पुलिस कर्मियों को ज्यादा मुस्तैद रहने की ज़रूरत है वही अगर ड्यूटी की बजाय सूरापान कर मदमस्त होते नज़र आये तो फिर क्या कहिये उदयपुर में पुलिस के एक जवान ने आज खाकी को शर्मसार करने में कोई कसर नही छोड़ी। शहर के उदियापोल बस स्टैंड पर शराब पिए पुलिसकर्मी देवीलाल ने शराब पीकर खाकी को शर्मसार किया। सुबह-सुबह ही नशे में धुत जवान ऑटो में बैठने के लिए इधर-उधर घूमता रहा और लोगों को गालियां देता रहा। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जिसके बाद नशे में धुत पुलिसकर्मी की खूब चर्चा हो रही है। शहर के उदयपोल बस स्टैंड पर पुलिसकर्मी नशे में इतना धुत था कि उसने अपनी पतलून में ही पेशाब कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों से भी पुलिस कर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद कुछ लोगों ने नशेड़ी पुलिसकर्मी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप ये विडिओ देखे पहले तो देखा आपने कैसे पुलिस कर्मी शराब के नशे में लड़खड़ा रहा है इस वीडियो के वायरल होने के बाद उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने भी इसे निंदनीय बताया । पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने  पुलिस की गरिमा को शर्मसार करने वाले पर  सख्त कार्रवाई करते हुए देवीलाल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया । बता दें कि यह वीडियो उदयपुर समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नशे में धुत पुलिसकर्मी आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता नजर आ रहा है।

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/iPnjtLK_uuA

 

खबर 2 –  सुविवि- संविधान पार्क का राज्यपाल आज करेंगे शिलान्यासप्रदेश के सभी कुलपति रहेंगे उपस्थित

Udaipur. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाले संविधान पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्रा करेंगे। सबसे खास बात यह है कि उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित रहेंगे। कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विनीत कुमार माथुर होंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप माथुर विशिष्ट अतिथि होंगे। उक्त कार्यक्रम का विश्वविद्यालय के यूट्यूब चैनल के साथ ही ब्रह्मा कुमारीज विश्वविद्यालय के सेटेलाइट चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। क्या है संविधान पार्क विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि राज्यपाल माननीय कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से  अपने अपने परिसरों में संविधान पार्क की स्थापना करने को कहा था। इसी क्रम में कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने तत्काल पार्क की स्थापना एवम इसके निर्माण के लिए 90 लाख रुपए की स्वीकृति भी जारी कर दी थी। विश्वविद्यालय के भू सम्पत्ति अधिकारी राकेश जैन ने बताया कि उक्त पार्क विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने स्थित खाली पड़े स्थान पर विकसित किया जाएगा। पार्क में संविधान के मूल पाठ को उकेरा जाएगा। पार्क के मध्य में  75 फीट ऊंचा एक नक्काशीदार स्तम्भ बनाया जाएगा जिसमें नीति निर्देशक तत्व एवं मूल कर्तव्यों की सचित्र जानकारी विद्यार्थियों के लिए प्रदर्शित की जाएगी। इस पार्क में संविधान की संकल्पना के अनुरूप विद्यार्थियों को इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए विषय वस्तु प्रदर्शित की जाएगी। यह खुले संग्रहालय के रूप में एक लघु वाटिका होगी कुलपति ने इस पार्क के निर्माण एवं प्रस्तुतीकरण के लिए 4 सदस्यों की एक कमेटी भी गठित की है जो कि इसके तथ्यों एवं उसकी प्रस्तुति को देखेगी।

 

खबर 3 – सीओडी की बैठक में हुआ निर्णय,सुविवि- शोध छात्रों के लिए  बनेगा इंटरनेशनल रेजिडेंशियल हॉस्टल

Udaipur.  मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल रेजिडेंशियल हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें देश और देश के बाहर से आने वाले शोध छात्र परिवार के साथ रह सकेंगे। उक्त निर्णय बुधवार को कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में हुई काउंसिल ऑफ डीन्स (सीओडी) की बैठक में लिया गया। प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि शोध करने के लिए आने वाले कई छात्र कोर्स वर्क एवं अन्य शोध संबंधी कार्यों के दौरान महीनों तक घर से बाहर रहते हैं। ऐसे में परिवार के साथ यहां रह कर अपना शोध कार्य कर सकें इसके लिए उक्त हॉस्टल के निर्माण का प्रस्ताव किया गया है । प्रारंभिक दौर में सिंगल बीएचके के 150 कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इससे शोध छात्रों को यहां रह कर अपना कार्य करने में मदद प्राप्त होगी। बैठक में निर्णय किया गया कि विश्वविद्यालय की अनुपयोगी पड़ी संपत्ति को किराए पर देकर उससे राजस्व सृजन का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही  एंथ्रोपोलॉजी, मिलिट्री साइंस, फॉरेंसिक साइंस, फैशन एवं टैक्सटाइल डिजाइन, विजुअल आर्ट एवं एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के लिए विभिन्न पदों के सृजन का प्रस्ताव सरकार को भेजने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ राजेश कुमावत, आर्ट्स कॉलेज की डीन प्रो सीमा मलिक, साइंस कॉलेज डीन प्रो कनिका शर्मा, कॉमर्स कॉलेज डीन प्रो पीके सिंह, डीन पीजी स्टडीज प्रो बीएल आहूजा, चीफ प्रॉक्टर प्रो बीएल वर्मा, बॉम सदस्य प्रो साधना कोठारी प्रो घनश्याम सिंह राठौड़ व डॉ अजीत भाभोर के साथ डिप्टी रजिस्ट्रार मुकेश बारबर उपस्थित थे।

 

खबर 4 –  बेलगाम कोरोनावायरस:उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों ने फिर लगाया शतक, 140 नए संक्रमित मरीजों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 8702

Udaipur. उदयपुर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। शहर में बुधवार को भी यही क्रम जारी रहा और कोरोनावायरस से ग्रसित 140 नए संक्रमित मरीज सामने आए। जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8702 के आंकड़े पर पहुंच गई है। उदयपुर में बुधवार को आए संक्रमित मरीजों में से 9 कोरोनावायरस वॉरियर्स है। जबकि 59 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोग हैं। इसके साथ ही उदयपुर में 82 नए स्थानों पर कोरोनावायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं।उदयपुर में दीपोत्सव के बाद से ही कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 5 दिनों में उदयपुर में कोरोनावायरस से ग्रसित 640 में संक्रमित मरीज सामने आ गए हैं। जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8702 के आंकड़े पर पहुंच गई है। इनमें बुधवार को 140, मंगलवार को 134, सोमवार को 100, रविवार को 184 और शनिवार को 82 कोरोनावायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं। ऐसे में उदयपुर में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का औसत आंकड़ा 100 को पार कर गया है।उदयपुर में कोरोनावायरस से अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 8702 के आंकड़े पर पहुंच गई है। वहीं में से अब तक 7885 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 86 संक्रमित मरीजों की कोरोनावायरस के चलते मौत हो चुकी है। ऐसे में उदयपुर में फिलहाल होम आइसोलेशन पर 570 मरीज है। जिसके बाद उदयपुर में कोरोनावायरस के कुल 731 एक्टिव के बचे हैं।उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने आम जनता से बढ़ते संक्रमण पर और अधिक एहतियात बरतने की अपील की। दिनेश खराड़ी ने कहा कि मौसम परिवर्तन के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या फिर बढ़ रही है। ऐसे में हमें और अधिक सावधान और सजग रहने की जरूरत है। खराड़ी ने कहा कि जनता मामूली खांसी जुखाम बुखार होने पर चिकित्सक का परामर्श अवश्य लें।

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/YJKbOeXj13k

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

just what makes hot older male gay therefore special?

just what makes hot older male gay therefore special?there...

How to obtain the perfect cuckold dating site

How to obtain the perfect cuckold dating siteLooking for...

Enjoy discreet and safe hookups in miami

Enjoy discreet and safe hookups in miamiEnjoy discreet and...

Experience the excitement of gay hookups with local men

Experience the excitement of gay hookups with local menLooking...