उदयपुर, राजस्थान पशु चिकित्सक संघ ने बुधवार को राजस्थान में पशु चिकित्सकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने एवं मेडिकल के समकक्ष समयबद्घ पदोन्नतियां देने के लिये राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिये विरोध प्रदर्शन किया गया। राजस्थान पशु चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेशचन्द्र सारडा ने बताया कि इसी के तहत उदयपुर जिले के समस्त पशु चिकित्सकों ने अपनी बाहों में काली पट्टी बांध कर चेटक चौराहे तक रैली का आयोजन कर अपना विरोध प्रदर्शित किया। डॉ. सारडा के अनुसार पशुपालन व्यवसाय राज्य की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार बनता जा रहा है। पशु चिकित्सक प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपनी बेहतर सेवाएं देकर पशुपालक की आय वृद्घि हेतु तत्पर है, किन्तु प्रदेश के पशु चिकित्सकों को उसके अधिकार के अनुरूप वेतन न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। राजस्थान पशु चिकित्सक संघ के महासचिव डॉ. सुरेश जैन ने अवगत कराया कि मेडिकल समकक्ष समयबद्घ पदोन्नतियों की स्वीकृति से एक और जहां पशु चिकित्सकों को गहरी निराशा व कुंठा से मुक्ति मिलेगी वहीं २५ वर्षों से लंबित पदोन्नति की विसंगतियों का हल हो सकेगा। इससे राज्य सरकार में ग्रामीण विकास के लिये कार्यरत पशु चिकित्सक पूर्ण स्फूर्ति से सम्मानजनक स्थिति में कार्य कर पायेगा। इस अवसर पर संघ की ओर से महावीर गौशाला, मावली को गायों के लिये चारा भिजवाया गया।