उदयपुर, । टाटा समूह की फ्लैगशिप रिटेल चेन वेस्टसाईड के पहले शो रूम का शुभारंभ शुक्रवार को पंचवटी स्थित आर. के. मॉल में रेंज के आईजी गोविन्द गुप्ता, उद्योगपति अरविंद सिंघल, बीएच बाफना, फखरूभाई रंगवाला एवं कोमल कोठारी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए वेस्टसाईड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गौरव जैन ने बताया कि वेस्टसाईड स्टोर पर एक ही छत के नीचे परिधान एवं होम डेकोर की एसेसरीज की सुविधा मिलेगी। करीब ९००० वर्गफीट के क्षेत्र में फैले इस स्टोर में ऐसा मर्केन्डाईज है जो ग्राहक की लाईफस्टाईल की हर आवश्यकता को पूरी करेगा। स्टोर प्रतिदिन प्रात: ११ से रात ९ बजे तक खुला रहकर ग्राहकों को शॉपिंग ट्रीट प्रस्तुत करेगा। उदयपुर में अब वेस्टसाईड के प्रशंसकों को अपनी लाईप*स्टाईल आवश्यकताओं के लिऐ अपने ही शहर में वन स्टॉप शॉपिंग विकल्प का अनुभव प्राप्त होगा। इनमें एक ही छत के नीचे परिधान एवं होम डेकोरे की एसेसरीज शामिल है। उदयपुर में इस स्टोर के लॉन्च के साथ वेस्टसाईड अब ३२ शहरों में मौजूद है और इसके ६२ आउटलेट है।