डूंगरपुर.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के छठे दिन मंगलवार को कुछ देर के लिए रथ छोड़कर मोटरसाइकिल पर सवारी की। वे विजवामाता धाम पर मंदिर पर मत्था टेकने जा रही थी, लेकिन पता चला कि वहां तक रथ नहीं जा सकता।
इस दौरान वहां से निकल रहे एक बाइक चालक शंकरलाल हरमोर को वसुंधरा ने रोका और उसके कंधे पर हाथ रखकर मोटरसाइकिल पर बैठ गईं। बाइक चालक शंकर खुदरड़ा पंचायत के सड़ा गांव के वार्डपंच हैं और कारीगरी का काम करते हैं। वे भाजपा कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे कभी उनकी बाइक पर बैठेंगी, यह कल्पना भी नहीं की थी।