उदयपुर । वरुण माल के व्यापारियों ने आज अपने परिजनों महिलाओं बच्चों सहित नगर निगम के बाहर धरना लगा दिया। निगम आयुक्त को कहा है कि अब या तो हम सब को ज़हर देदो या फिर हमारे प्रतिष्ठानों की चाबी दे दो।
पिछले चार माह से नगर निगम द्वारा सीज किये गए वरुण मॉल के व्यापारी बेरोजगार है। कई व्यापारियों के घरों की स्थिति भी काफी खराब है। वरुण माल को नियमित किये जाने में अधिकतर पार्षद व्यापारियों के पक्ष में है लेकिन जब कि शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया और नगर निगम के महापौर चन्द्र सिंह कोठारी नियमों का हवाला देते हुए सीज नहीं खोलने पर अड़े हुए है। आज वरुण मॉल के सभी व्यापारी अपने परिवार, बीवी बच्चों सहित नगर निगम परिसर पहुंच गए। बच्चों ने और महिलाओं ने निगम परिसर में ही प्रदर्शन किया और सीज खोलने की मांग की। निगम के व्यापारियों ने नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन दे कर कहा की या तो हमको ज़हर देदो या फिर हमे अपनी दुकानों की चाबी देदो। वरुण माल व्यापार संघ के अध्यक्ष अशोक ने बताया कि हाईकोर्ट ने अभी हाल ही में ५ मई को एक अन्य मामले में आदेश दिए है कि वाणिज्यिक क्षेत्र जहाँ पर बाजार क्षेत्र हो वहां पर आवासीय को वाणिज्य में परिवर्तन की स्वीकृति की आवष्यकता नहीं है। अशोक ने बताया की हमने हाईकोर्ट के उक्त मामले की पूरी जानकारी महापौर और आयुक्त को बता दी है, लेकिन फिर भी हमारे साथ कोई रियायत नहीं की जारही है।
दूकान की चाबी देदो या ज़हर देदो
Date: