उदयपुर। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री किरिट सौमेया ने आज दोपहर उदयसागर में निर्माणाधीन होटल का दौरा करते हुए आरोप लगाया है कि इस होटल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की हिस्सेदारी है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहलेना करते हुए इस होटल के निर्माण को राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। सौमेया ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के दबाव के कारण स्थानीय प्रशासन कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक झील पेटे में बनी सड़क को तोड़ नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि अदालत का स्टे सिर्फ होटल के निर्माणाधीन हिस्से पर है।
सौमेया ने बताया कि ४०० करोड़ की यह होटल मुंबई के शर्मा परिवार द्वारा बनाई जा रही है, जिसमें उदयपुर में एसपी रहे अनिल पालीवाल और आलोक वशिष्ट की भी हिस्सेदारी है। सौमेया के साथ इस दौरे में भाजपा नेता प्रमोद सामर, भाजयुमो नेता लव बागड़ी, जितेंद्र पटेल, गजपालसिंह राठौड़, हेमंत दया, दुर्गेश आदि थे। सौमेया इसके बाद यूआईटी जाकर अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करेंगे और झील पेटे में बनी सड़क को नहीं तोडऩे पर जवाब तलब करेंगे। सौमेया ने बताया कि गहलोत सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर अगामी दिनों में पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता राज्यपाल के समक्ष शिकायत करेंगे।
होटल में गहलोत की भी हिस्सेदारी -सौमेया
Date: