उदयपुर ऐश्वर्या किड्स वैली में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्पना नर्सिंग होम की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कल्पना चुग व विशिष्ट अतिथि सेंट पोल स्कूल अध्यापिका सवी मालु ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया एवं उनकी प्रस्तुतियों को भी सराहा।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती वीना जुनेजा ने विद्यालय के वार्षिक उत्सव में वर्षभर की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उपस्थितजनों ने बच्चों द्वारा बाल-मनोहारी प्रस्तुतियो को खूब पसन्द किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शालिनी भटनागर ने किया। अत: में अध्यापिका श्रीमती रेखा आमेटा ने सभी का आभार व्यक्त किया।