उदयपुर। वेलेंटाइंस-डे यूं तो प्यार के इजहार के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार वेलेंटाइंस-डे कुछ खास रहेगा। पिछले 17 सालों में तीसरी बार 14 फरवरी को इस दफा सात रेखा का सावा रहेगा। मघा नक्षत्र और माघी पूर्णिमा ने भी इस दिन का महत्व कई गुणा बढ़ा दिया है। उदयपुर में वेलेंटाइंस-डे पर करीब 250 से अधिक शादियां होंगी और अगर पूरे जिले की बात करें, तो 1000 से अधिक शादियां प्यार के इस त्योहार के दिन होंगी।
ज्योतिषियों का कहना है, माघ पूर्णिमा को चंद्रमा १६ कलाओं से युक्त होने के कारण नए जोड़ों को इस दिन चंद्रमा का पूरा आशीर्वाद मिलेगा और दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। वेलेंटाइंस-डे पर जिन युवक-युवतियों की शादी तय हुई है, वे मानते हैं-जोड़े व फेरों का दिन तो ईश्वर तय करता है, लेकिन यह पल यादगार होगा। हिरनमगरी सेक्टर पांच निवासी राहुल अग्रवाल की शादी भी 14 फरवरी को है। राहुल का कहना है कि 14 फरवरी वेलेंटाइंस-डे के दिन विवाह होने से इस दिन को यादगार बनाने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दोस्तों ने तो अभी से बधाइयां देना प्रारंभ कर दिया है।
सात दोषों से रहित सावा: धर्म शास्त्री पंडितों और ज्योतिषों का कहना है कि ज्योतिष में कोई भी सावा तय करने से पहले 10 दोष देखे जाते हैं। यह दस दोष लात, पात, युति, वेध, यामित्र, बुधपंचक, एकार्गल, उपग्रह, कांतिसाम्य और दग्धा है। 14 फरवरी को इनमें यामित्र, बुधपंचक और उपग्रह दोष ही है। शेष 7 दोष नहीं है। इसीलिए यह 7 रेखा का सावा है।
विवाह स्थल बुक: टेंट डीलर्स का कहना है कि वेलेंटाइंस-डे के दिन विवाह स्थलों की बुकिंग 80 से 90 फीसदी तक हो चुकी है। शहर में 250 से अधिक शादियां होने का अनुमान है। इस दिन बुकिंग वाले विशेष व अलग प्रकार के डेकोरेशन की मांग कर रहे हैं, जो प्यार के इजहार से जुड़ा हो।
दान का भी दिन: माघी पूर्णिमा बड़े महीने की पूर्णिमा कहलाती है।
शादियों का वेलेंटाइंस डे
Date: