उदयपुर. अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में जियारत करने वाले जायरीनों के लिए दो दिन लेकसिटी से रेलवे प्रशासन उदयपुर-अजमेर और आगरा फोर्ट-उदयपुर (वाया अजमेर) उर्स स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा।
उदयपुर संभाग से बड़ी संख्या में ख्वाजा के दरबार में मत्था टेकने और देश, समाज और परिवार की खुशहाली के लिए दुआएं मांगने जाने वाले जायरीनों को उदयपुर से अजमेर के लिए विशेष रेल ट्रेन उपलब्ध होगी।
विशेष ट्रेन संचालन कल से: उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार आगरा फोर्ट-उदयपुर वाया अजमेर (एक तरफा) ट्रेन 09636, आगरा फोर्ट-उदयपुर वाया अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 17 मई (शुक्रवार) को आगरा फोर्ट से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होकर रात पौने ग्यारह बजे के आसपास उदयपुर पहुंचेगी।
यह गाड़ी भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, मावली जंक्शन और राणा प्रतापनगर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इसमें एक थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयन यान और आठ जनरल सहित 23 डिब्बे होंगे।
इसी प्रकार 18 मई शनिवार को उदयपुर से गाड़ी संख्या 09633 उदयपुर-अजमेर ट्रेन रात 11 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5.20 पर अजमेर पहुंचेगी। यह गाड़ी राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, कपासन, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशन पर ठहराव करेगी।