शुक्रवार को कुल की रस्म के साथ होगा सम्पन्न
उदयपुर,हजरत सैयद ख्वाजा मोहम्मद अब्दुर्रऊफ उर्फ़ मस्तान बाबा का चार दिवसीय १५वां उर्स मंगलवार को परचम कुशाई की रस्म के साथ प्रारंभ हुआ।
मस्तान बाबा ट्रस्ट के नायब चैयरमेन मजीद खां ने बताया कि कमेटी ने उर्स में बाहर से शिरकत करने वाले जायरिनों के लिए इंतजाम किए गए है। आज शाम मल्लातलाई से एक जुलूस मस्तान बाबा दरगाह पर पहुंचा। जहां पर अस्र की नमाज के बाद परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। रात को बाद नमाजे इशा महफीले मिलाद का आयोजन किया गया। चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को भी महफीले मिलाद का आयोजन होगा वहीं गुरूवार को खांजीपीर व आयड से चादर जुलूस पैदल मस्तान बाबा दरगाह पर पहुंचेगा। इसके पश्चात गुरूवार रात्रि में गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। शुक्रवार को दोपहर बाद कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा।