भाजपा के यूपी जितने के तीन कारण – नरेंद्र मोदी – नरेंद्र मोदी और सिर्फ नरेंद्र मोदी

Date:

POST. देश भर के राजनितिक विश्लेषक यूपी चुनाव में भाजपा की जीत और सपा बसपा और कांग्रेस की हार की चाहे जितने कारण गिनाएं या हजारों तर्क दें घंटों तक चर्चा करें लेकिन अगर भाजपा की इस एतिहासिक जीत का कोई सबसे बड़ी तीन वजह है वह है सिर्फ नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी और नरेद्र मोदी .

l_modi-1489289047

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही साफ हो गया था कि उत्तर प्रदेश की जनता ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। बीते दो विधानसभा चुनावों में क्रमश: बसपा और सपा को राज्य की सत्ता सौंपने के बाद इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को पांच साल के लिए सूबे की कमान सौंप दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर पर सवार भाजपा ने 300 से ज्यादा सीटें जीतकर विरोधी दलों को काफी पीछे धकेल दिया । सपा, कांग्रेस और बसपा ने इस चुनाव में ऐतिहासिक हार का सामना किया है। जीत पर जनता को धन्यवाद देते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा। भाजपा ने इसे पीएम मोदी की नीतियों की जीत करार दिया है। वहीं, सपा नेता नरेश अग्रवाल ने हार स्वीकार कर ली है। उधर बसपा ने अपनी हार के लिए ईवीएम में गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराया है।

यूपी में बीजेपी की 32 साल में सबसे बड़ी जीत
– बीजेपी यूपी में 1985 से चुनाव लड़ रही है। पहले चुनाव में उसने यूपी में 16 सीटें जीती थीं। 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 1991 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उसे 312 सीटें मिलीं।
– 2017 का आंकड़ा राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी को 1991 में मिलीं 221 सीटों से भी कहीं ज्यादा है। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में वह 328 विधानसभा सीटों पर आगे थी। इस लहर को बीजेपी ने कायम रखा।
2) 37 साल बाद किसी पार्टी को 300+ सीटें
– पिछली बार 1980 में यूपी में कांग्रेस को 309 सीटें मिली थीं। अब 37 साल बाद ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी को 300+ सीटें मिलीं हैं।
– यूपी में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड भी कांग्रेस के ही नाम है। उसने 1951 के पहले चुनाव में यूपी की 430 में से 388 सीटें जीती थीं।
3) किससे कितनी आगे बीजेपी?
– बीजेपी और अलायंस ने मिलकर 325 सीटें जीत लीं। इस लिहाज से वह सपा-कांग्रेस गठबंधन (54 सीटें) से 6 गुना ज्यादा और बीएसपी (19 सीटें) से 16 गुना ज्यादा सीटें ले आई।
यूपी में ऐसे हैं आंकड़े
पार्टी
2012
विधानसभा
वोट %
2014 लोकसभा
80 सीटें
2017
विधानसभा
वोट %
एसपी 224 29.2 5 47 22%
बीएसपी 80 25.9 0 19 22%
बीजेपी+ 47 15 73 325 40%
कांग्रेस 28 11.6 2 7 6%
अन्य 24 18.3 0 5 10%
यूपी में मुस्लिम असर वाली 124 सीटें, बीजेपी 99 जीती
– 2017 में बीजेपी ने 99 जीती। वहीं सपा ने 19 और बसपा ने 2 जीती। कांग्रेस और अन्य के खाते में सिर्फ 2-2 सीट गईं। जबकि 2012 में बीजेपी को 20, सपा को 59, बसपा को 28, कांग्रेस को 10 और अन्य को 7 सीट मिली थीं।
कितना असर है
सीटें मुस्लिम वोटर
– 50 20 से 29%
– 32 30 से 39%
– 42 40% +
– इन 124 सीटों पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 109 सीटों पर, सपा को 10 और अन्यपार्ती को 5 सीटों पर बढ़त थी।
यूपी में नहीं चला धर्म-जाति का गणित, युवा और महिला वोट बने जीत का फॉर्मूला
1) धर्म/जात: 74 सीटों पर मुस्लिम निर्णायक, बीजेपी इनमें से भी 53 पर जीती
– 14 जिलों की 74 सीटों पर मुस्लिम मतदाता 30% से ज्यादा हैं। इनकी भूमिका निर्णायक रहती है। बीजेपी ने इन में से 53 जीतीं। 2012 में बीजेपी सिर्फ 15 पर जीती थी।
– जहां 50% से अधिक हैं मुस्लिम वोटर: वहां पांच में से दो सीटें बीजेपी ने जीतीं, जबकि तीन पर सपा ने।
40 से 50% तक: 37 में से बीजेपी की 24 सीटें।
जहां 30 से 40% तक: यहां की 32 सीटें इस श्रेणी में हैं। बीजेपी यहां 27 सीटों पर जीती है।
– 2012 में सबसे ज्यादा 69 मुस्लिम प्रत्याशी जीते जबकि 2007 में 56 जीते थे लोकसभा में इस वोट बैंक का 66% सपा-कांग्रेस के खाते में, 21% बसपा के पास था।
2) युवा: 29 साल से कम उम्र के 4.05 करोड़ वोटर्स ने बदलाव के लिए वोट दिए
– 2017 के चुनावों में युवा वोटों ने यूपी में बीजेपी का वनवास खत्म करने में मदद की।
– 29 साल से कम उम्र के 4,05,84,888 (29%) यानी हर सीट पर ऐसे 1,00,706 वोटर्स हैं।
– इनमें भी 18 से 19 साल के वोटर 24.53 लाख हैं। जिन्होंने नतीजों को पलटने में बड़ी भूमिका निभाई।
– पहले चरण की हर सीट पर 25 हजार से ज्यादा युवा वोटर्स बढ़े, इनके वोट ने जीत का अंतर बढ़ा दिया।
– 2012 में 30% युवा वोटर्स ने सपा को वोट दिया था। वहीं 36-45 साल के 29% वोट सपा को मिले थे। इन्होंने सपा की जीत में बड़ी भूमिका अदा की थी।
3) महिला: पहली बार 42 महिलाएं जीतीं, सबसे ज्यादा वोटिंग भी इन्होंने की
– ऐसा पहली बार हुआ है कि यूपी विस चुनाव में 42 महिलाएं जीत गईं, बीजेपी की 38, कांग्रेस की 2, बसपा और अपना दल की एक-एक प्रत्याशी जीतीं।
– जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस बार 444 महिलाएं मैदान में थीं। पिछली बार 583 में से 35 महिलाएं विधानसभा में पहुंची थीं।
– इस बार महिलाओं के वोट प्रतिशत 63.26% रहा। जो पिछली बार से 3%ज्यादा रहा। 50 जिलों में भी 60% ज्यादा वोटिंग की। इनमें 275 सीटें हैं।
पीएम उज्जवला योजना बलिया से लांच करना भी रणनीति थी, सबसे ज्यादा कनेक्शन (46 लाख) यूपी में ही दिए गए। पीएम आवास योजना भी यूपी से लांच हुई थी।
किसने क्या कहा?
1) मोदी
– मोदी ने ट्वीट में कहा, ” यूपी की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। बीजेपी की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है। काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं। काशी के लोगों को शत-शत नमन। उत्तराखंड की जीत बेहद खास है। देवभूमि के लोगों का आभार। मैं विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी। 10 साल तक अकाली दल-बीजेपी की सरकार को सेवा का मौका देने के लिए पंजाब के लोगों का शुक्रिया।”
– मोदी ने ये भी कहा, “बीजेपी को मिले अभूतपूर्व सपोर्ट से अभिभूत हूं। युवाओं ने जमकर समर्थन दिया। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को सैल्यूट करता हूं। उन्होंने बिना थके जमीनी स्तर पर काम किया और और लोगों का विश्वास जीता।”
– “अमित शाह, सभी पदाधिकारियों को पार्टी को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए धन्यवाद। हमारे वक्त का हर पल लोगों के हित और उनके कल्याण के लिए होगा। हमें 125 करोड़ भारतीयों की ताकत पर भरोसा है।”
2) अमित शाह
– अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रविवार को मोदी बीजेपी मुख्यालय आएंगे। चार राज्यों (यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) में हमारी सरकार बनने जा रही है। कल पार्लियामेंटरी बोर्ड की बैठक के बाद इसपर फैसला लिया जाएगा।
3) अखिलेश यादव
– अखिलेश यादव ने कहा, ”जो समाजवादी पार्टी के साथ खड़े रहे मैं उनका धन्यवाद देता हूं। मुझे लगता है कि आने वाले समय में जो सरकार आएगी, वो समाजवादी सरकार से बेहतर काम करेगी।
– यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार शाम राज्यपाल से गवर्नर से मुलाकात कर इस्तीफा दे दिया। हालांकि, अगला सीएम चुने जाने तक वो केयर टेकर सीएम बने रहेंगे।
4) मायावती
– मायावती ने कहा, “चुनाव में बीएसपी को जनता ने नहीं, ईवीएम ने हराया। चुनाव रद्द होना चाहिए। ईवीएम में गड़बड़ी करके बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है। मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चुनौती देती हूं कि वे चुनाव आयोग को इस बारे में बताएं। मैं चाहती हूं कि पुरानी व्यवस्था यानी बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएं।”
– “बीजेपी ने कोई मुस्लिम कैंडिडेट खड़ा नहीं किया। इसके बावजूद उन्हें मुस्लिम इलाकों के पूरे वोट मिले। ये बात गले नहीं उतर रही। मुस्लिम समाज के लोग कह रहे हैं कि जब हमने बीजेपी को वोट ही नहीं दिया, तो उन्हें वोट कैसे पड़े।”
बाकी राज्यों का हाल
उत्तराखंड में भी बन रही है बीजेपी की सरकार
– उत्तराखंड में भी बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। बीजेपी की सरकार बनाएगी।
पंजाब में:
– कांग्रेस को बहुमत मिला। अमरिंदर सिंह सरकार बनाएंगे।
गोवा में:
– यहां फिलहाल कांग्रेस को बढ़त है। लेकिन शाह ने कहा कि यहां बीजेपी की सरकार बनेगी।
मणिपुर में:
– बीजेपी-कांग्रेस में बराबरी का मुकाबला रहा। शाह ने कहा कि यहां भी बीजेपी की सरकार बनेगी।
इन नतीजों ने चौंकाया
– गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पार्सेकर और उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए।
पंजाब
– यहां विधानसभा की 117 और लोकसभा की 13 सीटें हैं।
पार्टी
2012
विधानसभा
वोट %
2014
लोकसभा
2017
विधानसभा
वोट%
अकाली 56 34.7 4 15 25%
आप 4 20 24%
बीजेपी 12 7.2 2 3 5%
कांग्रेस 46 40.1 3 77 38%
अन्य 3 18 2 8%
उत्तराखंड
– यहां विधानसभा की 70 और लोकसभा की 5 सीटें हैं।
पार्टी
2012
विधानसभा
वोट %
2014
लोकसभा
2017
विधानसभा
वोट%
कांग्रेस 32 33.8 11 34%
बीजेपी 31 31.1 5 57 46%
बीएसपी 3 12.2 7%
यूकेडीपी 1 1.9 0.7%
अन्य 3 12.3 2 12%
गोवा
– यहां विधानसभा की 40 और लोकसभा 2 की सीटें हैं।
पार्टी 2012 विधानसभा वोट %
2014
लोकसभा
2017
विधानसभा
वोट%
बीजेपी 21 34.7 2 13 32%
कांग्रेस 9 30.8 17 28%
एमएजी 3 6.7 3 11%
जीएफपी 2 3.5 3 3.5%
अन्य 5 16.7 4 25%
मणिपुर
– यहां विधानसभा की 60 और लोकसभा 2 की सीटें हैं।
पार्टी
2012
विधानसभा
वोट %
2014
लोकसभा
2017
विधानसभा
वोट%
कांग्रेस 42 42.4 2 27 35%
तृणमूल 7 17 1 1%
बीजेपी 21 36%
एलजेपी 1 0.6 1 2%
अन्य 1 24.1 10 26%

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

1win Pc ᐉ Téléchargez 1win Pour Pc Windows Ou Maco

1win Apk ᐉ Télécharger 1win Côte Divoire Apk Janvier...

Glory Casino Online ️ Play At The Particular Authorized Website Inside Bangladesh

Online Gambling Area In BangladeshContentGlory Casino Obligations Method In...

“Pin Up Casino Türkiye’nin Resmi Online Sitesi ᐉ Para Ile Oynayın, 5 000 Tl Bonus Giriş Yapın

Pin Up Az Rəsmi Giriş Azərbaycanda Onlayn Kazino Pin-upContentKazinoBonuslar,...

1win Ставки и Спорт И Онлайн Казино Бонус 500%

"1win Официальный Сайт Букмекера 1вин Идеальный выбора Для Ставок...