हर हफ्ते हम एक ख़ास विषय पर अपने पाठकों से तस्वीरें आमंत्रित करते हैं. इस बार का विषय था हैट यानी टोपी. तस्वीरों की इस कड़ी में पहली तस्वीर भेजी है एमी शोर ने.यह तस्वीर भेजी है सारा एलन ने उत्तरी घाना से.पारंपरिक टोपी पहने इस महिला की तस्वीर पेरु से भेजी है रेबेका पायनी ने.जापान से यह तस्वीर भेजी है डोनाल्ड मैक्डॉनल्ड ने.भारत से यह तस्वीर भेजी है हेमंत धामने ने.इक्वाडोर में टोपी बना रहे इस व्यक्ति को कैमरे में कैद किया है मार्सिन ग्विज़डन ने.चीन के उरुमछी बाज़ार से यह तस्वीर एंड्राडा ने भेजी हैयह तस्वीर ब्रिटेन से रॉबर्ट किप्रियानाउ ने भेजी है.मोरक्को से यह तस्वीर भेजी है टाविया इवांस ने.तस्वीर भेजी है एलन वॉकर ने, जो कहते हैं कि तपते सूरज में गुलाबी टोपी आपके दिमाग को ठंडा रखती है.सुज़ैन जॉर्गेनसन कहती हैं कि उनके पति को टोपियों का शौक है.और इस कड़ी की आखिरी तस्वीर हेलन विल्टन की. उनका कहना है कि जब उन्होंने इस जोड़े को देखा तो खुद को तस्वीर खींचने से रोक पाना मुश्किल था.