मुंबई, प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई में यूनिसेफ और बार्कलेज़ के द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले दीपशिखा प्रोग्राम से जुड़ी किशोरी लड़कियों के साथ एक सार्थक शाम गुजारी। बार्कलेज़ के वॉल्युनटीयर्स के साथ वे इन जोशीली और प्रतिभाशाली युवतियों के साथ बातचीत करके काफी प्रसन्न थीं, जिन्होंने अपने जीवन के अनुभव, खासकर दीपशिखा प्रोग्राम से जुड़े अपने अनुभव और भविष्य के लिए उनकी अभिलाषाओं के बारे में बताया।
यूनिसेफ ने इस मजबूत इरादे के साथ दीपशिखा प्रोग्राम का लॉन्च किया था, कि जीवन की कलाओं, उद्यमी कलाओं और नेटवर्किंग की कलाओं के प्रशिक्षण के द्वारा किशोरियों और युवा महिलाओं के समूहों को सशक्त बनाना अतिआवश्यक है। सशक्तीकरण दीपशिखा प्रोग्राम का मूल है।
लड़कियों से बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बताया, ’’लड़कियों में अपने खुद के भविष्य के निर्माण की क्षमता है। मैं यूनिसेफ दीपशिक्षा प्रोग्राम से जुड़कर काफी प्रसन्न हूं, क्योंकि इसका लक्ष्य भारत की युवा लड़कियों को सशक्त बनाना है। मेरी भावना दीपशिखा प्रोग्राम के समानांतर चलती है और मैं इस बात पर जोर देती हूं कि अभिभावकों, माता-पिता और शिक्षकों को लड़कियों को जीवन में आगे बढ़ने के अधिक से अधिक अवसर देने चाहिए। मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करती हूं, कि किशेारियों को सशक्त बनाने के हमारे नियमित प्रयास हमारे देष के विकास में योगदान देंगे।‘‘
यूनिसेफ के साथ बिल्डिंग यंग फ्यूचर्स प्रोग्राम के द्वारा बार्कलेज़ ने महाराष्ट्र राज्य में वित्तीय शिक्षा और लीडरशिप प्रशिक्षण के द्वारा 65000 लड़कियों और युवा महिलाओं को उद्यमी कलाओं के विकास और आत्मविश्वास के निर्माण में मदद की है, ताकि वे सशक्त बन सकें और समृद्ध एवं स्थायी आजीविका प्राप्त कर सकें। लगभग 25000 महिलाएं 1200 से अधिक सामूहिक बैंक खातों से जुड़ गई हैं और आयनिर्माण की गतिविधियों में निवेश के लिए लगभग 30 लाख रु. की बचत कर रही हैं।
बार्कलेज़ इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राम गोपाल ने कहा, ’’बार्कलेज़ युवाओं को अपनी क्षमताओं को पूरा करने के लिए उचित कलाओं के विकास में मदद करने के लिए समर्पित है। यूनिसेफ के साथ हम युवा महिलाओं को यह बताकर कि वे पुरुशों के बराबर हैं, समाज को सशक्त बनाने के लिए समर्पित हैं, अतः हम उन्हें दैनिक चुनौतियों का सामना करके एक ताकतवर व्यक्ति बनने के लिए आवश्यक कलाओं में निपुण बनाते हैं। 2012 से 2015 के बीच यूनिसेफ की पार्टनरशिप के द्वारा बार्कलेज़ का ब्राजील, इजिप्ट, भारत, पाकिस्तान, युगांडा और जांबिया में सीधे 74000 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। यह 2015 तक 5 मिलियन युवा भविष्यों को बदलने के बार्कलेज़ के लक्ष्य का अंग है।‘‘
किशोरी लड़कियों ने यूनिसेफ एम्बेसडर प्रियंका चोपड़ा से की बातचीत
Date: