उदयपुर. भूपाल को-ऑपरेटिव सोसायटी से जुड़े भूखंड आवंटन से वंचित रहे सिंधी समाज के लोगों के लिए यूआईटी में शुक्रवार को लॉटरी निकाली गई।
चेयरमैन रूपकुमार खुराना, सचिव डॉ. आर. पी. शर्मा व झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रताप राय चुघ की मौजूदगी में शुक्रवार दोपहर बाद 39 लोगों के नाम लॉटरी निकाली गई। हालांकि आवदेकों की संख्या करीब 400 थी।
यूआईटी के पास फिलहाल जितने प्लॉट उपलब्ध थे। उसको ध्यान में रखकर लॉटरी निकाली गई। इस दौरान समाज के लोगों में उत्साह का माहौल था। समाज के लोगों ने यूआईटी चेयरमैन और उनकी टीम का आभार जताया।
उधर, यूआईटी चेयरमैन ने समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि जो लोग रह गए है। उनके लिए भी जल्द ही दूसरे चरण की लॉटरी निकालने का प्रयास किया जाएगा।
भास्कर का प्रयास रंग लाया
गौरतलब है कि भूपाल को-ऑपरेटिव सोसायटी और यूआईटी में तालमेल नहीं होने से प्लाट के लिए भटक रहे समाज जनों की समस्या को भास्कर ने पिछले दिनों उठाया था। सिंधी समाज के लोगों ने भी संघर्ष शुरू किया।
इसके बाद यूआईटी चेयरमैन रूपकुमार खुराना ने इस मामले का समय पर निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए थे।