उदयपुर। यूआईटी द्वारा पत्रकारों के प्लाट में टालमटोल करने के विरोध में पत्रकारों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। पत्रकारों के समर्थन में बार ऐसोसिएशन और छात्र संघर्ष समिति ने भी धरने पर साथ आकर प्रदर्शन किया।
लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनु राव ने बताया की यूआईटी सचिव अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए हंै और पत्रकारों के भूखंड उनको आबंटित होने व कोर्ट के आदेशों के बाद भी डिमांड नोटिस नहीं निकालकर नए-नए नियमों का अड़ंगा लगा रहे हैं। पिछले तीन दिन से रोज पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल उनसे जाकर मिल रहा है, लेकिन वह रोज़ कल का झांसा दे रहे हैं। मनु राव ने बताया कि यदि कल तक यूआईटी ने पत्रकारों के प्लॉटों का डिमांड नोटिस निकालकर राशि जमा नहीं की, तो सोमवार से तीन पत्रकार आमरण अनशन शुरू करेंगे। पत्रकारों के समर्थन में बार एसोसिएशन भी उतर आया है और उन्होंने भी आंदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही छात्र संघर्ष समिति भी पत्रकारों के समर्थन में आ गर्ठ है। आज दिन में छात्र संघर्ष समिति के कई छात्रों ने कलेक्ट्री पर पत्रकारों के समर्थन में प्रदर्शन किया।
यूआईटी के खिलाफ पत्रकारों का धरना जारी
Date: