उदयपुर. सड़क पर या सड़क किनारे गड्ढे के कारण हादसे होने की आशंका को देखते हुए यूआईटी सचिव ने सभी इंजीनियर को इस मामले में चेता दिया है। गड्ढे के कारण हादसे होने की आशंका की तरफ दैनिक भास्कर ने अधिकारियों का ध्यान दिलाया था। दो दिन पहले ही शोभागपुरा 100 फीट रोड पर बड़ा हादसा हुआ था। इसके बाद यूआईटी सचिव डॉ.आर.पी.शर्मा ने गुरुवार को आदेश जारी कर सभी इंजीनियर को चेता दिया कि वे ऐसे मामले में गंभीरता बरते।
आदेश में कहा गया है कि सभी एक्सईएन, एईएन व जेएन यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में कहीं पर सड़क के बीच या सड़क सीमा में गड्ढा नहीं है। भास्कर की खबर के बाद निगम के संबंधित इंजीनियर ने गुरुवार को फतहपुरा,पुला मार्ग का मौका मुआयना कर यह जायजा भी लिया कि केबल डालने वाली कंपनी ने काम होने के बाद कहां कहां पर जगह समतल करने का काम नहीं किया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले सुखेर क्षेत्र में सौ फीट रोड पर सड़क हादसे में सीटीएई के छात्र की मोत हो गई थी। हादसा सड़क पर गड्ढे के कारण हुआ था।
UIT सचिव ने चेताया, अधिकारी तय करें कि सड़कों पर गड्ढे न रहें
Date: