उदयपुर । यूआईटी और नगर निगम ने बुधवार अल सुबह संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवर्धन विलास तालाब के रिंग रोड में आने वाले ३२ मकानों को ध्वस्त किया। बेघर लोगों को बिलिया में बने सरकारी मकान में शिफ्ट किया गया। गोवर्धन सागर के आसपास रिंग रोड के बीच आने वाले कब्जे एवं तालाब पेटे से मकानों को हटाने के आदेश हाईकोर्ट ने भी पहले ही दे रखे थे।
बुधवार सुबह नगर निगम और यूआईटी का पूरा जाब्ता गोवर्धन विलास तालाब के पेट में बसी कच्ची बस्ती पर तैनात हो गया और कच्चे पक्के मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी। यूआईटी सेक्रेटरी आरएन मेहता के अनुसार गोवर्धन सागर के आसपास रिंग रोड बनाई जा रही है। यहां 30 फीट रिंग रोड सरस पार्लर से लेकर गोवर्धन सागर तक बनाई जानी है। इसलिए रोड के बीच आनेवाले मकानों को कार्रवाई कर आज हटाया गया। कच्ची बस्ती अवैध रूप से कब्जे कर बसाई गयी थी। कब्जे हटाने के लिए नोटिस पूर्व में ही सभी को दिया जाचुका था। मेहता ने बताया की हाईकोर्ट के भी आदेश भी थे कि तालाब के भराव क्षेत्र में बनी बस्ती को हटाया जाय जिसकी वजह से गंदा निकासी का पानी तालाब में गिर रहा था। मेहता ने बताया की जो लोग बेघर हुए है उन्हें बिलिया में बने सरकारी मकान में शिफ्ट किया गया है। उनके सामान ले जाने की व्यवस्था भी नगर निगम और यूआईटी के वाहनों में कर दी गयी थी । सुबह कब्जे हटाने के पहले सभी को अपने घरों का सामान हटाने के लिए समय भी दिया गया था । सुबह सात बजे ही जाब्ता मोके पर पहुंच गया था लेकिन कार्रवाई करीब साढ़े आठ बजे शुरू की गयी। ३२ कच्चे पक्के मकान थे जिन्हे ध्वस्त किया गया। इस दौरान नगरनिगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, प्रन्यास सचिव रामनिवास मेहता, ओएसडी कीर्ति राठौड़ और समेत कई अफसर और करीब 100 से ज्यादा पुलिस बल तैनात था। कब्जे हटाने के लिए चार जेसीबी लगाईं गयी थी । यूआईटी और नगर निगम की गाड़ियों का पूरा लवाजमा भी लगा हुआ था । दिन में १२ बजे तक तो रिंग रोड का पूरा रास्ता साफ़ कर दिया गया। रोड बनाने की कार्रवाई भी आज ही शुरू करदी जायेगी। कब्जे धारियों ने रिंग रोड के रास्ते में एक मंदिर भी स्थापित करदिया था जिसको भी आज जाब्ते ने हटाया।
गोवर्धन सागर रिंग रोड के बीच आरहे ३२ मकानों पर युआईटी आर निगम का चला हथोड़ा
Date: