उदयपुर पोस्ट। उदयपुर जिले के गोगुन्दा कसबे में सोमवार एक युवक पर कुछ नकाब डाले युवकों ने जानलेवा हमला बोल दिया। युवक को हमलावरों ने तलवार और सरियों से घायल कर दिया जिस मोटर साइकिल पर युवक सवार था उसको भी जला दिया।
जानकारी के अनुसार गोगुन्दा के अब्दुल मोहम्मद पर चार हमलावरों ने गोगुंदा तालाब की पाल पर हमला किया । अब्दुल तालाब पर नहाने गया था । अब्दुल बैण्ड का व्यवसाय करता है। सूचना मिलनेे पर घटनास्थल पर थानाधिकारी भरत योगी मय जाप्ते के पहुंचे । घायल को हॉस्पीटल पहुंचाया गया। बाद में युवक को उदयपुर रेफर किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं कस्वे में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार अभी मामले की जांच की जारही है अभी तक हमले की वजह का कुछ पता नहीं चल पाया है।
गोगुन्दा ( उदयपुर ) में युवक पर तलवार से हुआ जानलेवा हमला .
Date: