उदयपुर, पाली में हुई राजस्थान राज्य बेंच प्रेस प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तिन स्वर्ण , तिन रजत , व् तिन कांस्य पदक जीत कर राज्य टीम चैम्पियन शिप पर कब्जा जमा लिया ।तथा दो नए राज्य कीर्तिमान भी स्थापित किये ।
पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया की ६६ किलो भार वर्ग में उस्मान खान ने बेंच प्रेस में १३५ किलो वजन उठा कर टीम को पहला स्वर्ण दिलाया ।७४ किलो भर वर्ग में अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी समीर खान ने नया राज्य कीर्तिमान बना कर कुल १४२.५ किलो भर उठा कर स्वर्ण पदक जीता । ९३ किलो भार वर्ग में टीम के कप्तान अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद जावेद ने २०० किलो उठा कर स्वर्ण झीता । जावेद ने प्रतियोगिता में सबसे अधिक वजन उठा कर स्ट्रोंग मेन का खिताब भी अपने नाम किया ।
इसके अलावा गोविन्द प्रजापत , महेश कुमार , तथ राजकुमारी यादव ने रजत पदक प्राप्त किया तथा रकेश टेलर दीवांश सोनी व् इंदिरा भंडारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया । उदयपुर तिन स्वर्ण तिन रजत तिन कांस्य पदक प्राप्त कर चेम्पियन शिप का खिताब झीत कर लायी ।