उदयपुर.कैचमेंट में बुधवार को जोरदार बारिश होने से जलसंसाधन विभाग को दोपहर तीन बजे आकोदड़ा बांध (देवास-2) के गेट खोलने पड़े। सीसारमा में पानी का बहाव साढ़े सात फीट पहुंचने पर शाम को स्वरूप सागर के भी चारों गेट खोल दिए गए। मदार के दोनों तालाबों के साथ ही स्वरूप सागर से भी आवक होने से आयड़ नदी में भी बहाव तेज होने से उदयसागर के भी भरने की उम्मीद तेज हो गई है। देर रात तक फतहसागर का जलस्तर सवा दस फीट और उदयसागर 15 फीट के करीब पहुंच गया।
18.40 मीटर भराव क्षमता वाले आकोदड़ा बांध में बुधवार को गजब की आवक हुई। सुबह आठ बजे इसका गेज 15.10 मीटर था जो कि दोपहर दो बजे 16.85 मीटर हो गया। मंगलवार सुबह आकोदड़ा बांध का जलस्तर 12.10 मीटर ही था। बुधवार को प्रति घंटा आधा फीट जलस्तर बढ़ता देख जलसंसाधन विभाग ने दोपहर तीन बजे इसका गेट आधा फीट खोलकर पानी पीछोला की ओर डायवर्ट कर दिया। इस मानसून में पहली बार आकोदड़ा बांध के गेट खोलने पर हैड पर देवास टनल में 2 मीटर पानी का बहाव शुरू हुआ जो कि 11 किलोमीटर का सफर तय कोडियात स्थित देवास टनल के आउटलेट से अमरजोक और उसके बाद सीसारमा नदी होते हुए पीछोला पहुंचा। इधर मादड़ी बांध, देवास प्रथम बांध, अमरजोक नदी और आकोदड़ा बांध से एक साथ आवक होने से सीसारमा नदी में बहाव 4 फीट से बढ़कर शाम को सात फीट हो गया। सीसारमा के वेग को देखते हुए शाम को स्वरूप सागर के दो गेट एक-एक फीट और दो गेट आधा फीट खोल दिए गए। इससे आयड़ नदी में भी बहाव तेज हाे गया।
उदयपुर मार्ग बाधित, झाड़ाेल से संपर्क टूटा
शहर में बुधवार को दिन भर रुक रुक बारिश का दौर बना रहा। सुबह आठ बजे समाप्त हुए बीते 24 घंटे में जिले के कोटड़ा में करीब चार इंच बारिश हुई। तेज बारिश के चलते बुधवार को उदयपुर-झाड़ाेल मार्ग पर काफी देर तक यातायात बंद रहा। क्षेत्र में नालों में उफान आने से कई गांवों का भी आपस मेंं संपर्क कट गया।
फतहसागर-पीछोला बराबर, लिंक नहर के गेट बंद, स्वरूप सागर के गेट खोले, कानोड़ में चार इंच बारिश दर्ज
पानी की आवक लगातार बनी रहने से 14 फीट भराव क्षमता वाले फतहसागर का जलस्तर देर शाम साढ़े 10 फीट हो गया है। पीछोला साढ़े 10 फीट होने पर स्वरूप सागर के लिंक नहर के गेट बंद कर दिए गए। देर रात तक पीछोला सिर्फ तीन इंच खाली रहा। बुधवार को मदार तालाब के कैचमेंट में तेज बारिश होने से मदार नहर से फतहसागर में आवक और तेज हो गई।
मदार के दाेनों तालाबों पर चल रही चादर को देखते हुए जल्द ही फतहसागर के छलकने की उम्मीद है। अायड़ नदी से पानी की आवक शुरू होने से 24 फीट भराव क्षमता वाले उदयसागर का जलस्तर 15 फीट के करीब पहुंच गया है। गोगुंदा क्षेत्र में 10 मीटर भराव क्षमता वाले सुखेर का नाका में पानी की आवक तेज होने से बुधवार शाम को इसका जलस्तर बढ़कर साढ़े नौ मीटर हो गया। इसके ओवरफ्लो होने से आकोदड़ा बांध में आवक और तेज होगी। जयसमंद का जलस्तर करीब दस फीट हो गया है।
रेलमगरा क्षेत्र में 25 गांवों का संपर्क कटा
राजसमंद जिले में गोमती नदी का पानी राजसमंद झील में पहुंच गई। बनास नदी के आने से रेलमगरा क्षेत्र के 25 गांवों का संपर्क कट गया। कुरज के पास पुराना पुलिया बह गया। खमनोर क्षेत्र में चिकलवास डैम में एक ही रात में 7.80 फीट पानी की आवक होने से जल स्तर 45.50 से बढ़कर 53.30 हो गया।