उदयपुर, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में राष्ट्रीय स्तर का ‘‘कला महोत्सव’’ आयोजित किया जायेगा। इस महोत्सव में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आगामी 2 से 11 मई तक भारत के पश्चिमी राज्यों की लोक कलाओं के रंग बिखेरे जायेंगे।
केन्द्र निदेशक फुरकान ख़ान ने बताया कि सिंहस्थ कुंभ के दौरान उज्जयनी में आने वाले तीर्थ यात्रियों को देश की कला एवं संस्कृति से परिचित करवाने तथा लोक, शास्त्रीय, उपशास्त्रीय संगीत व नृत्य कला को जन-जन तक पहुंचाने के लिये भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा सिंहस्थ कुंभ में ‘‘कला महोत्सव’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में देश के सभी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों, संगीत नाटक अकादेमी व ललित कला अकादेमी, साहित्य अकादेमी, राष्ट्रीय नाट्यविद्यालय, सी.सी.आर.टी आदि के सौजन्य से विभिन्न कला गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान देश भर से तकरीबन 3000 कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे जिसमें पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के पौने दो सौ कलाकारों द्वारा कला प्रस्तुतियाँ दी जावेंगी।
सिंहस्थ कुंभ के आयोजन में आमंत्रित कला शैलियों व कलाकारों के बारे में केन्द्र निदेशक ने बताया कि इसमें केन्द्र सदस्य राज्य राजस्थान से अलवर के उमर फारूख व उनके दल द्वारा ‘‘शिवजी का ब्यावला’’ व पाण्डुन का कड़ा, जैसलमेर के महेशा राम के सुरीले स्वरों में वाणी गायन, नागौर के लक्ष्मण भांड के भजन, पाली की श्रीमती गंगा व उनके दल का तेराताल नृत्य, भरतपुर के जितेन्द्र पाराशर व उनके दल का मयूर ब्रज होली नृत्य, गुजरात से वडोदरा की श्रीमती पूर्णिमा राय की भजन गायकी, भावनगर के नितिन दवे व उनके दल का गरबा रास व हकूभाई व साथियों का मणियारा रास, वडोदरा के बच्चू भाई वसावा व उनके दल का मेवासी नृत्य प्रमुख आकर्षण होगा।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के सिंहस्थ कुम्भ के दस दिवसीय आयोजन में महाराष्ट्र से मुबई के अशोक केन्द्रे व उनके दल का भारूड़, आदेश सालेकर व उनके दल द्वारा गोन्धळ, अकाराम कालेकर व साथियों द्वारा धनगरी नृत्य तथा वामन माली व साथी कलाकारों द्वारा सौंगी मुखवटे नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। सिंहस्थ कुम्भ में ही गोवा के न्यायेश्वर नायक व उनके दल का समई नृत्य मुख्य दर्शनीय प्रस्तुतियाँ होंगी।
सिंहस्थ कुंभ में राष्ट्रीय कला महोत्सव 2 मई से
Date: