उदयपुर: , महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के केद्रीय छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सचिन पायलट ने बुधवार को किया गया। श्री पायलट व गणमान्य अतिथियो के समक्ष सीएसयु अध्यक्ष श्री राम प्रसाद चौधरी,महा सचिव श्री ऋषभ जारोली व संयुक्त सचिव श्री अभिषेक शर्मा ने अपना कार्यभार ग्रहण किया ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री सचिन पायलट ने राजनीति मे अच्छे लागों को जुड़ने व आगे आ कर देश सेवा मे भाग लेने की प्रेरणा देते हुऐ कहा कि आज विश्व में दुग्ध उत्पादन में देश प्रथम है साथ ही उद्यानिकी व खाद्यान्न उत्पादन में भी अव्वल है। उन्होनें कहा कि हमें देश के विकास के लिए कृषि विकास पर अधिक फोकस करने की आवश्यकता है तथा कृषि में अनुसंधान, समुचित मानव संसाधन व आर्थिक प्रबंधन की व्यवस्था से कृषि का विकास संभव है।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि, नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर लाल डूडी ने किसानों के मसीहा व महान् नेता श्री बलराम जाखड़ के निधन पर श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए इसे देश के लिए अपूरणाीय क्षति बताया । उन्होनें कृषि के विद्यार्थियों को अपने गांव व क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभाने की सलाह दी एवं कृषि विश्वविद्यालय की समस्याओ को विधान सभा के स्तर पर सुलझाने का प्रयास करने का वादा किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमपीयूएटी के माननीय कुलपति प्रो. पी.के. दशोरा ने श्री बलराम जाखड़ के निधन पर श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनिट का मोन धारण करवाया एवं श्री सचिन पायलट का धन्यवाद ज्ञापित किया कि खराब स्वास्थ्य के बावजूद आपने कार्यक्रम में शिरकत की एवं विद्यार्थियो का उत्साह वर्धन किया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता ड़ॅा. वाई. सी. भट्ट ने अतिथियों का स्वागत किया एवं छात्र कल्याण की आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को केंद्रीय छात्र संघ अध्यक्ष श्री राम प्रसाद चौधरी, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व चिकित्सा मन्त्री श्री राजेन्द चौधरी, पूर्व विधायक निम्बाहेडा व उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्री उदय लाल आन्जना, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री आर. सी. चौधरी, राष्ट्रीय सचिव यूथ कांग्रेस श्री राजेन्द्र मूंड, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश मीणा, एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी श्री गुलाब सिंह राजपूत, श्री मुकेश भाकर ने भी सम्बोधित किया । उन्होने कार्यकरिणी को बधाई देते हुऐ विश्वविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं व अध्यापकों को एक परिवार के रूप मे सकारात्मक सोच के साथ विश्वविद्यालय की प्रगति के लिऐ कार्य करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि देश के कृषि विकास मे कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण योगदान है।
केंद्रीय छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयो के अधिष्ठाता, निदेशक, परीक्षा नियन्त्रक, मुख्य छात्रावास अधीक्षक, मिडिया प्रभारी, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, केन्द्रीय कार्यकारिणी के महासचिव एवं संयुक्त सचिव सहित, प्रदेश एन.एस.यू.आई. के पदाधिकारी क्रमशः श्री कुुलदीप पूनिया, श्री दीपक मेवाड़ा, श्री हिमान्सु चौधरी,, श्री बन्ना राम चौधरी, श्री दिनेश श्रीमाली, श्री यशवन्त, श्री अंकित, श्री ऋषि उपाध्याय, श्री किशन नागा, श्री महेन्द्र यादव, इत्यादी, गणमान्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राऐं उपस्थित थीं । कार्यक्रम का सन्चालन सीटीएई के श्री श्रवण भाकर ने किया एवं धन्यवाद सीएसयु महा सचिव श्री ऋषभ जारोली ने ज्ञापित किया ।