पीएमसीएच में पॉच बच्चों सहित
45 वर्षीय व्यक्ति का सफल काँकलियर इम्प्लांट
एक साल में मिली 25 परिवारों को ख़ुशी
उदयपुर, काँकलियर इम्प्लांट के चौथे चरण में पेसिफिक मेडिकल काँलेज एंड हाँस्पीटल में पॉच बच्चों एवं 45 वर्षीय मेनएन्जाईटिस से पीडित चित्तौडगढ के अनिल जैन का सफल आँपरेशन के माध्यम से काँकलियर इम्प्लांट प्रत्यारोपित किए गए। सुनने और बोलने में अक्षम ये पॉचो बच्चें आगामी छ महिनों में बोलने एवं सुनने लगेगे। पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के विभागाध्यक डॉं.पी.सी अजमेरा ने बताया कि जन्म से ही सुनने और बोलने में अक्षम इन पॉच बच्चों के मॉ बाप की खुशी का अब ठिकाना नहीं है क्यों कि अब इन बच्चों की किलकारियों को वह सुन भी सकेगें और अपनी बातों को भी अपने बच्चों को सुना भी सकेगें। ये सभी बच्चे तीन साल से आठ साल की आयु वर्ग के है। इन सभी पॉचो बच्चो के सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया भोपाल के डॉ एस.पी.दुवे पीएमसीएच के डॉ.पी.सी.अजमेरा, डॉ.राजेन्द्र गोरवाडा.,डॉ हेमेन्द्र बामनिया डॉ मनीष त्यागी,एनेस्थिसिया विभाग के डॉ.आर.के.सिंह एवं डॉ प्रकाश औदित्य की टीम ने।
डॉं. अजमेरा ने बताया कि 21 दिनों के अंतराल में अच्छी तरह से स्थापित होने के बाद बिशेषज्ञ चिकित्सकों द्धारा इस इम्प्लांट को स्वीच आँन किया जाएगा। इस सबके बाद आगामी 2 साल तक इन छहों मरीजो को स्पीच थैरेपी के माध्यम से प्रभाष राज एवं उषा भारती द्वारा बोलने और सुनने मे सक्षम बनाया जाएगा साथ ही बच्चो के अभिभावकों को भी कांउसिंलिग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर एक साल में 25 बच्चों को काँकलियर इम्प्लांट के माध्यम से सुनने की सौगात दे चुके पेसिफिक मेडिकल काँलेज एंड हाँस्पीटल के ईएनटी विभाग को पीएमसीएच के चैयरमैन राहुल अग्रवाल ने हार्दिक बधाई दी।
एक साल में मिली 25 परिवारों को ख़ुशी
Date: