उदयपुर, क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय उदयपुर द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को सेमारी क्षेत्रा की टोकर पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी में क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने अभियान के दौरान मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य और संपूर्ण टीकाकरण, किशोर/किशोरी स्वास्थ्य और परिवार नियोजन के बारे में आमजन को जागरूक किया। श्री मीणा ने बताया कि इस प्रचार अभियान के दौरान टोकर, कालीघाटी, घोडासर, शक्तावतो का गुडा, राठोडा, कुण्डा पंचायत के अनेक गांवों में आमजन को जागरूक करने के लिए विविध आयोजन किये जाएंगे।
संगोष्ठी के पश्चात आयोजित जागरूकता रैली को सरपंच शारदा मीणा, महिला पर्यवेक्षक शीला रावत, त्रिलोक विद्याविहार माध्यमिक विधालय के संस्था प्रधान शंकर लाल जोशी, सचिव अनिल मीणा तथा समाजसेवी केसर सिंह आदि ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।