उदयपुर। बेकरिया थाना क्षेत्र के मालवा का चौरा गांव की एक विवाहिता ने पीहर पक्ष के लोगों पर डायन कहकर मारपीट करने के मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार मालवा का चौरा, बेकरिया निवासी भगवती पत्नी मनोज गरासिया ने रिपोर्ट में बताया कि बताया कि वह पांच दिसम्बर को अपने पीहर में अपने पुत्र को दूध पिला रही थी। इसी दौरान आरोपी रतना पुत्र भैरा गरासिया, तारमा पुत्र हुसा गरासिया, नारायण पुत्र रतना गरासिया, इसका भाई अमरा गरासिया, ललित गरासिया, शादा पुत्री तारमा गरासिया, शांति पुत्री रतना गरासिया, तेजकी पुत्री रतना गरासिया इसके घर में घुस गए और डायन कहते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस पर विवाहिता के पिता ने आरोपी का विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के कारण विवाहिता को गंभीर चोटे आई। जिसके चलते उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती करया गया। जहां उपचार के बाद उसे छट्टी दे दी गई। इस पर विवाहिता ने उसके पीहर जाकर आरापियों के खिलाफ डायन बताकर मारपीट का मामला दर्ज कराया।
डायन कहकर प्रताडि़त करने का मामला दर्ज
Date: